PM Crop Insurance Scheme: मिल गया पीएम फसल बीमा का पैसा, ऐसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम

सरकार की तरफ से किसानों के लाभ हेतु विभिन्न योजनाएं चलाई जाती हैं, जिसके तहत किसान भाइयों को कई प्रकार से लाभ पहुंचाया जाता है।

PM Crop Insurance Scheme: सरकार की तरफ से किसानों के लाभ हेतु विभिन्न योजनाएं चलाई जाती हैं, जिसके तहत किसान भाइयों को कई प्रकार से लाभ पहुंचाया जाता है। इन्हीं में से एक पीएम फसल बीमा योजना भी है। जिसे भारत सरकार की ओर से किसानों को प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान से बचाने के लिए चलाया जा रहा है। इस योजना के तहत किसान भाइयों को अपनी फसलों का बीमा करवाने पर सरकार की ओर से सब्सिडी दी जाती है।

किन आपदाओं पर मिलता है बीमा

बीमा की हुई फसलों में प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान को कवर किया जाता है। इनमें फसल बुवाई से कटाई में सूखा, बाढ़, कीट, प्राकृतिक आग और बिजली का गिरना, तूफान, ओलावृष्टि, चक्रवात से होने वाले उपज में नुकसान के लिए मुआवजा उपज आंकड़ों के आधार पर दिया जाता है। फसल कटाई के बाद सूखने के लिए खेत में काटकर फैलाकर छोड़ी गई फसल को चक्रवात, चक्रवाती वर्षा, असामयिक वर्षा और ओलावृष्टि से व्यक्तिगत आधार पर हुए नुकसान के लिए कटाई के बाद अधिकतम 14 दिन के लिए बीमा में कवर किया जाता है।

योजना सूची में नाम कैसे चेक करें?

प्राकृतिक आपदाओं के कारण किसानों की फसलें नष्ट हो जाती हैं, ऐसी स्थिति में किसान अपनी फसलों के नुकसान से बचने के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) के तहत अपनी फसलों का बीमा करा सकते हैं। कई किसान इस बात से चिंतित हैं कि वे योजना सूची में अपना नाम नहीं देख पा रहे हैं। आइए किसान भाई इस लेख के माध्यम से जानते हैं कि योजना सूची में अपना नाम कैसे चेक कर सकते हैं।

यह भी पढ़े- पीएम किसान मानधन योजना 2024 (PM Kisan Mandhan Yojana 2024)

  • सर्वप्रथम आपको पीएमएफबीवाई की ऑफिशल वेबसाइट pmfby.gov.in पर जाना होगा।
  • इसके बाद होमपेज पर “Beneficiary list” का विकल्प प्रदर्शित होगा जिस पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद एक न्यू विंडो खुलेगी जिसमे आपको अपने राज्य का चयन करना है।
  • इसके बाद आपको अपने जिले का चयन करना होगा ।
  • इसी तरह आपको ब्लॉक का चयन करना होगा। ब्लॉक का चयन करते ही प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना सूची प्रदर्शित होने लगेगी।
  • अब प्रदर्शित हो रही सूची में आप अपना नाम आसानी से देख सकते है।

यह भी पढ़े- महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं को मिलेंगे 12000 रूपये, जानिए कैसे मिलेगा फायदा

कैसे करें योजना के लिए आवेदन

  • सबसे पहले किसान आधिकारिक pmfby.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके बाद वह होमपेज पर किसान कॉर्नर (farmer corner) पर क्लिक करें।
  • अब किसान अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और लॉगिन (login for farmer) करें।
  • इसके बाद किसान सभी जरूरी डिटेल्स नाम, पता, आयु, राज्य आदि को दर्ज करें।
  • आखिरी में किसान सबमिट के बटन पर क्लिक करें, ऐसे आपका आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़े- सरकार ने पशुपालन अवसंरचना विकास कोष (AHIDF) को दी मंजूरी


जुड़िये KrishiBiz से – ऐसे ही कृषि उपयोगी ज्ञानवर्धक, उपयोगी, आधुनिक तकनीक और कृषि योजनाओं आदि कृषि सम्बंधित जानकारियों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group या हमारे Telegram ग्रुप ज्वाइन करें हमारे को Facebook पेज को like करें और अपने साथियो-मित्रों के साथ शेयर जरूर करें।

KrishiBiz Team

KrishiBiz में आपका स्वागत हैं, हमारी टीम में एग्रीकल्चर एक्सपर्ट, तकीनीकी एवं पशुपालन विशेषज्ञ एवं योजनाओ के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। जय हिन्द! जय किसान!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button