Agriculture Loan 2022 किसानों को इन बैंकों से मिलेगा आसान लोन, जानें क्या है ब्याज दरें

Agriculture Loan 2022 किसान भाई अपनी छोटी और बड़ी जरुरतो को पूरा करने लिए कृषि लोन ले सकते है. ऐसे कई बैंक है जो किसानों आसानी से लोन देते है.

किसी भी आवश्यक जरूरत के लिए किसान भाईयों द्वारा कृषि लोन (Agriculture Loan) लिया जा सकता है। कृषि लोन (krishi lone) निजी बैंकों के साथ ही सरकारी एजेंसियों द्वारा भी किसानों को दिया जाता है। कृषि कार्य और मशीनरी के लिए लोन का फायदा उठाया जा सकता है। कृषि लोन के जरीए किसान भाई नई कृषि भूमि खरीद, नई कृषि मशीनरी खरीदे या फिर सिंचाई चैनल का निर्माण, अनाज भंडारण के लिए शेड का निर्माण भी करवा सकता है। कौन से बैंक कितनी ब्याज दरों पर कृषि लोन दे रही है। आज हम सभी किसान भाइयों को agriculture loan kaise le से लेकर kisan credit card interest rate एवं agriculture loan interest rate आदि के बारे में पूरी जानकारी देंगे.

यह भी पढ़े…

खेती-किसानी कार्य के लिए किसानों के पास कई बार नगदी की समस्या आ जाती है। जिसका एक सबसे सरल उपाय कृषि लोन है। कृषि लोन लेकर किसान भाई अपनी कृषि को नई उंचाईयों तक ले जा सकते है। लोन लेकर कृषि से जुड़ा हर कार्य कर सकते है। अब वह दिन नहीं है जब किसानों को रुपयों के लिए परेशान होना पड़ता था। अब लगभग हर बैंक किसानों को कृषि लोन दे रही है। KrishiBiz द्वारा ऐसे ही कुछ बैंकों को लिस्ट किया गया है।

यह है कृषि लोन की विशेषताएं

Agriculture Loan 2022 कृषि लोन का उपयोग कृषि गतिविधियों से संबंधित विभिन्न खर्चों को पूरा करने के लिए किया जा सकता है। जिसमें नई खेती/मवेशियों को खरीदने के लिए लगने वाला पैसा और अन्य कृषि कार्य मुख्य है। कई प्रकार के कृषि लोन अंतिम उपयोग के साथ-साथ भुगतान अवधि के आधार पर मौजूद है। कृषि लोन की यह भी विशेषता (Features of Agriculture Loan) है कि इसके आवेदन के साथ कम से कम दस्तावेज लिए जाते है। आम तौर पर कृषि लोन सरल और आसान प्रक्रिया के साथ लिया जा सकता है। आवेदक किसान की प्रोफाईल को देखकर ही लोन दिया जाता है।

कृषि लोन की ब्याज दरें

मुख्य बैंकों की कृषि लोन ब्याज दरें (Agriculture Loan Interest Rates) निम्नलिखित हैं

बैंक / NBFCब्याज दर (प्रतिवर्ष)
भारतीय स्टेट बैंक (SBI)7.00% से शुरु
सेन्ट्रल बैंक7.00% से शुरु
इंडसंड बैंक9.00% से शुरु
ICICI बैंक8.25% से शुरु
ऐक्सिस बैंकसरकारी योजनाओं के अनुरूप और आवेदक की प्रोफाइल पर निर्भर करता है

कृषि लोन के प्रकार

  • फसल लोन/ किसान क्रेडिट कार्ड-किसान क्रेडिट कार्ड/ किसान कार्ड छोटी जरूरतों को पूरा करने के लिए एक बेहतरीन कृषि लोन ऑप्शन है। जैसे कि फसलों की खेती, फसल कटाई के बाद की गतिविधियों, कृषि उपकरणों के रखरखाव आदि। किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan credit card) सामान्य रूप से इलेक्ट्रॉनिक रुपे कार्ड के रुप में उपलब्ध है। जिसका उपयोग किसान खरीदारी करने के लिए कर सकता है। यह बिलकुल एटीएम कार्ड से रुपए निकालने जैसा है। इस प्रकार किसान अपनी दैनिक कृषि जरूरतों को पूरा करने के लिए इसका उपयोग कर सकता है।
  • कृषि टर्म लोन– यह कृषि लोन किसानों के बड़े खर्च को पूरा करने के लिए लिया जा सकता है। यह 48 महीनों के लॉन्ग टर्म लोन (long term loan) का संदर्भित करता है। इस लोन से मिलने वाली राशि का उपयोग नई मनीशीनरी खरीदने या मौजूदा मशीनरी का अपग्रेड करने, सौर ऊर्जा, पवन चक्कियां आदी लगाने के लिए किया जा सकता है। आम तौर पर बैंक इस लोन को चुकाने के लिए किसानों को 3 से 4 साल का समय प्रदान करता है, ताकि किसान उधार ली गई राशि को मासिक किश्तों के रूप में दे सकें।

उपयोग के आधार

Agriculture Loan 2022 किसानों को इन बैंकों से मिलेगा आसान लोन, जानें क्या है ब्याज दरें

  1. फार्म मशीनरी लोन- यह लोन लेकर किसान नई मशीनरी खरीद सकता है, या फिर पूरानी मशीनरी की मरम्मत/ पार्टस बदल सकता है। इसी प्रकार ट्रैक्टर या हार्वेस्टर खरीदने के साथ ही अन्य किसी कृषि उपकरण को खरीद सकता है। जबकि कुछ बैंक एक सामान्य लोन प्रदान करते है। जिसमें बैंकों ने अपनी योजनाओं के साथ लॉन्च किया है। जैसे भारतीय स्टेट बैंक ट्रैक्टर लोन, हारवेस्टर लोन और सिंचाई उपकरणों के लिए किसानों को लोन देता है।
  2. सोलर पंप सेट लोन-यह कृषि लोन बैंकों द्वारा लघु सिंचाई परियोजनाओं के लिए फोटो वोल्टाइक पंपिंग सिस्टम की खरीद के साथ दिया जाता है। यह लोन सामान्य तौर पर 10 साल की अवधि के ऑप्शन के साथ एक लॉन्ग टर्म लोन है।
  3. कृषि गतिविधियों के लिए लोन– यह लोन किसानों को उनकी सामान्य कृषि गतिविधियों को पूरा करने के लिए शार्ट टर्म निवेश आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए दिया जाता है।

यह भी पढ़े…

Agriculture Loan-अन्य लोन के प्रकार

बागवानी लोन- यह लोन सामान्य रूप से किसानों को बागवानी के लिए दिया जाता है। जिसमें किसान भूमि का विकास कर उसे बाग के रूप मे विकसित कर सकें। बागों में सब्जियों की खेती कर सके। जमीन पर लगे जंगली पेड़ों की सफाई, छोटी सिंचाई गतिविधियों, जमीन का सीमांकन और बाड़ लगाने जैसे कार्य के लिए यह लोन दिया जाता है।

कृषि गोल्ड लोन- यह लोन किसानों को उनके सोने के आभूषणों की ग्यारंटी के रूप में दिया जाता है। कृषि गोल्ड लोन खेती किसानी के साथ ही अन्य कृषि कार्यों के लिए बैंक द्वारा दिया जाता है। अन्य लोन से इस लोन में कम ब्याज लगता है। यह लोन घर या फिर बैंक के लॉकर में पड़े सोने के आभूषणों की ग्यारंटी के बाद दिया जाता है।

फॉरेस्टी लोन- यह लोन मुख्य रूप से जमीन पर पेड़ों को उगाने के लिए दिया जाता है। यह लोन बागवानी लोन के समान ही है। इस लोन के जरीए किसान अपनी बंजर जमीन को समतल कर पेड़ उगाने लायक कर सकता है। साथ ही छोटी सिंचाई गतिविधि भी संचालित कर सकता है।

विशेष जानकारी- लोन लेने वाले किसान भाईयों को यह ध्यान में रखना चाहिए कि प्रत्येक बैंक अलग-अलग आवश्यकता के लिए विभिन्न कृषि लोन प्रदान करता है। यह ऑप्शन विकल्प योग्यता, मार्जिन ग्यारंटी, ब्याज दर, अवधि, आदि जैसे मानदंड़ों पर अलग-अलग होते है। यहीं कारण है कि हमारी सलाह है कि लोन ऑप्शन के बारे में अधिक जानकारी के लिए बैंक की शाखा में संपर्क करें।

कृषि लोन की सामान्य योग्यता और शर्तें

KrishiBiz की लिस्ट में कृषि लोन लेने के लिए सामान्य योग्यता शर्तों को बताया गया है। हालांकि कुछ बैंक व एनबीफसी के लिए अलग से शर्तें लागू हो सकती है। इस प्रकार आपको योग्यता की जांच कर बैंक में स्वयं संपर्क करना चाहिए।

योग्य व्यक्ति
  • व्यक्तिगत किसान / संयुक्त कृषक मालिक
  • किरायेदार किसान, क्रॉपर्स
  • स्वयं सहायता समूह (SHG) या संयुक्त देयता समूह (JLG) जिसमें किरायेदार किसान शामिल हैं
आवासीय स्थितिनिवासी भारतीय
योग्य आयु18-70 वर्ष
भू – स्वामित्वआम तौर पर, कृषि भूमि का एक टुकड़ा होना चाहिए या निर्दिष्ट उद्देश्यों के लिए कृषि भूमि तक पहुंच होनी चाहिए

 

कृषि लोन महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • पहचान पत्र- इसमें किसान भाई अपना आधार कार्ड, मतदाता पचाहन पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि शामिल हो सकते है।
  • पते का प्रमाण- इस दस्तावेज में नवीनतम बिजली का बिल, बैंक पासबुक, आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि शामिल हो सकते है।
  • बैंक द्वारा दिया गया आवेदन फार्म
  • जमीन के सभी दस्तावेज
  • पोस्ट डेटेड चेक या अन्य ग्यारंटी( यदि हो तो)

कृषि लोन देने वाले मुख्य बैंक

 नामकृषि लोन के प्रमुख प्रकार   
भारतीय स्टेट बैंक (SBI)
  • फसल लोन
  • किसान क्रेडिट कार्ड (KCC)
  • ड्रिप इरिगेशन लोन
  • Combine Harvestor Loan
आईसीआईसीआई बैंक
  • रिटेल कृषि लोन
  • लॉन्ग टर्म कृषि लोन
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
  • सेंट किसान तत्काल स्कीम
  • सेंट वर्मीकम्पोस्ट योजना
  • सेंट सोलर वॉटर हीटर योजना
  • किसान क्रेडिट कार्ड
यूनियन बैंक
  • फसल लोन
  • यूनियन गोल्ड लोन
  • किसान क्रेडिट कार्ड
  • बायो गैस लोन
  • फार्म मशीनीकरण लोन
ऐक्सिस बैंक
  • किसान पॉवर
  • किसान मतस्य
  • किसान मित्र
  • AGPRO पावर
नेशनल बैंक या कृषि और ग्रामीण विकास (NABARD)
  • एग्रीक्लिनिक और एग्रीबिजनेस सेंटर योजना
  • राष्ट्रीय पशुधन मिशन
  • नई कृषि विपणन अवसंरचना

कृषि लोन के फायदें

  1. आसान व जल्द प्रोसेसिंग के साथ उपलब्ध
  2. 7.50 प्रतिशत प्रति मिनट से शुरू होने वाली विशेष ब्याज दरें। (सरकारी समर्थित योजनाओं के लिए कम हो सकती हैं)
  3. सुविधाजनक भुगतान विकल्प
  4. कुछ बैंक आवेदक की प्रोफाईल और लोन की मात्रा के आधार पर कृषि लोन देते हैं।

सामान्य पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

प्रश्न-कृषि लोन किसे कहते है
उत्तर-बैंक और सरकारी संस्थाओं द्वारा किसानों को दिए गए लोन, ताकि वे अपने छोटी और बड़ी कृषि संबंधी खर्चों को पूरा कर सकें। ऐसे लोन को कृषि लोन कहा जाता है।

प्रश्न-एसबीआई फसल लोन की ब्याज दर क्या हैं
उत्तर-एसबीआई फसल लोन के लिए ब्याज दर 7.5 प्रतिशत प्रति वर्ष से शुरू होती है।

प्रश्न-आईसीआईसीआई एग्री टर्म लोन की ब्याज दर क्या है
उत्तर-आईसीआईसीआई एग्री टर्म लोन की ब्याज दर 10.35 प्रतिशत से शुरू है।

प्रश्न-कृषि लोन का लाभ कौन ले सकता है
उत्तर-कृषि लोन का लाभ सभी किसान, संयुक्त किसान, शेयर क्रॉपर, किरायेदार ले सकते है।

प्रश्न-किसान के्रडिट कार्ड क्या है
उत्तर-किसान के्रडिट कार्ड एक अल्पकालिक कृषि लोन लेने का डिजिटल माध्यम है। यह सामान्य रूप से रुपे कार्ड और एटीएम कार्ड जैसे हो सकता है।

विनम्र निवेदन –

  • लेख पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद! आपसे बस यही गुजारिश हैं की आप KrishiBiz के लेख को अपने साथियो-मित्रों के साथ शेयर जरूर करें ताकि भारत का हर हिंदी भाषी किसान भाई अपने कृषि व्यवसाय को मुनाफे का व्यापार बनाये।
  • आपके पास सम्बंधित कोई प्रश्न या जानकारी हो तो निचे कमेंट करें हम कोशिश करेंगे की उस विषय पर आर्टिकल उसी विशेषज्ञ द्वारा आप तक पंहुचे।
  • हमारा Facebook, WhatsApp, Telegram ग्रुप ज्वाइन करें हमारे को Facebook पेज को like करें।

KrishiBiz Team

KrishiBiz में आपका स्वागत हैं, हमारी टीम में एग्रीकल्चर एक्सपर्ट, तकीनीकी एवं पशुपालन विशेषज्ञ एवं योजनाओ के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। जय हिन्द! जय किसान!

Related Articles

3 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button