MP News: मध्य प्रदेश में 5 अगस्त तक बढ़ाई गई मूंग खरीद की तारीख
कई किसानों की मूंग की खरीद नहीं हो पाई थी जिसको देखते हुए मध्य प्रदेश के किसानों के लिए सरकार ने एक अच्छा फैसला लिया है। किसान जल्द ही इसके लिए स्लॉट बुक कर लें।
MP News: मध्य प्रदेश सरकार ने मूंग की खरीद की तारीख को बढ़ा दिया है, ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि कई किसानों की मूंग की खरीद नहीं हो पाई थी जिसको देखते हुए मध्य प्रदेश के किसानों के लिए सरकार ने एक अच्छा फैसला लिया है। किसान जल्द ही इसके लिए स्लॉट बुक कर लें।
मध्य प्रदेश में ग्रीष्मकालीन मूंग की खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी है। राज्य सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर मूंग की खरीद की तारीख को बढ़ा दिया है। खरीद प्रक्रिया 24 जून 2024 से शुरू हो गई है, जो 31 जुलाई तक जारी रहने वाली थी। लेकिन उसे बढ़ाकर 5 अगस्त कर दिया गया है। दरअसल, मध्य प्रदेश में ग्रीष्मकालीन मूंग की खरीद 32 जिलों में की जाएगी। इस संबंध में तारीख बढ़ने की जानकारी कृषि विभाग, मध्य प्रदेश ने एक्स पर दी है।
32 जिलों में खरीदी
मध्य प्रदेश के 32 जिले मूंग खरीदी के लिए रजिस्ट्रेट हैं, इन सभी जिलों फिलहाल मूंग खरीदी का काम जारी थी। आज खरीदी की आखिरी तारीख थी, लेकिन अब इसे आगे 5 अगस्त के लिए बढ़ा दिया है, ऐसे में किसानों को इसका फायदा जरूर मिलेगा, क्योंकि कई जिलों में लगाता हो रही बारिश की वजह से मूंग खरीदी का काम प्रभावित हो रहा था। प्रदेश के रायसेन, हरदा, सीहोर, जबलपुर, देवास, बैतूल, श्योपुर, भिण्ड, भोपाल, सिवनी, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, छतरपुर, उमरिया, धार, राजगढ़, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, सागर, गुना, खंडवा, खरगोन, कटनी, दमोह, विदिशा, बड़वानी, मुरैना, मंडला, शिवपुरी, अशोकनगर, इंदौर और बालाघाट जिले में मूंग खरीदी की प्रक्रिया जारी थी।
बरसात में गन्ने की फसल में करें ये काम, बढ़ेगी पैदावार
मूंग का समर्थन मूल्य
मूंग की खरीदी सरकार समर्थन मूल्य पर करती है, केंद्र सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए मूंग की एमएसपी 8558 प्रति क्विंटल तय की है। इसी के आधार पर प्रदेश सरकार की तरफ से मूंग की खरीदी हो रही है। इस साल भी प्रदेश में मूंग की बंपर पैदावार हुई है, ऐसे में सरकार का यह फैसला किसानों के लिए लाभकारी माना जा रहा है। इसके अलावा सरकार ने सभी खरीदी केंद्रों पर किसानों के लिए पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
जल्द स्लॉट बुक करा लें किसान
बीते 12 जुलाई से मूंग खरीदी के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू किया गया था, लेकिन अंतिम तिथि 31 जुलाई तक महज 500 क्विंटल मूंग की खरीदी की गई है। ऐसे में जिन किसानों का मूंग नहीं बिका है अपनी स्लॉट बुक करवा सकते हैं। वहीं, कई किसान 31 जुलाई तक स्लॉट न मिलने के कारण बिचौलिए को कम दामों पर मूंग बेच रहे हैं। उन किसानों की परेशानियों को देखते हुए सरकार ने मूंग खरीद की तारीख को 5 अगस्त तक बढ़ा दिया है।
जुड़िये KrishiBiz से – ऐसे ही कृषि उपयोगी ज्ञानवर्धक, उपयोगी, आधुनिक तकनीक और कृषि योजनाओं आदि कृषि सम्बंधित जानकारियों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group या हमारे Telegram ग्रुप ज्वाइन करें हमारे को Facebook पेज को like करें और अपने साथियो-मित्रों के साथ शेयर जरूर करें।