Sugarcane cultivation: अगर गन्ने की फसल पीली पड़कर सूख रही है तो करें ये काम
जानिए गन्ने की फसल के पीले पड़ने और सूखने का कारण और उसके नियंत्रण के उपाय
Sugarcane cultivation: बरसात के मौसम में गन्ने में फसल पीली होकर सूख रही है। इससे किसानों को परेशानी हो रही है। उन्हें गन्ने की फसल खराब होने की चिंता सता रही है। पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के मेरठ और मुजफ्फरपुर मंडल समेत कई क्षेत्रों में किसानों ने गन्ने की फसल के पीला पड़ने की शिकायत भारतीय अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिकों की टीम से की थी। जिस पर टीम ने समस्या प्रभावित किसानों के खेतों का निरीक्षण किया और अपनी रिपोर्ट में गन्ने की फसल के पीला पड़ने के कारण, उपचार और बचाव से संबंधित सलाह किसानों को दी है। गन्ने में पीलेपन और सूखेपन की समस्या से प्रभावित किसान वैज्ञानिकों की ओर से दिए गए सुझावों पर अमल करके अपनी गन्ने की फसल को इस रोग से खराब होने से बचा सकते हैं, तो आइये जानते हैं, इसके बारे में।
गन्ने की किन किस्मों में देखी गई पीलेपन व सूखेपन की समस्या
गन्ने में पीलेपन व सूखेपन की समस्या मुख्य रूप से गन्ने की कुछ किस्मों जैसे- को. 11015, को. 15027, को. बी.एस.आई. 8005, को. बी.एस.आई 3102 और को. बी.एस.आई 0434 जैसी किस्मों में देखा गया है जो प्रदेश के लिए अनुमोदित किस्में नहीं हैं। इसके अलावा को. 15023 और को. 0118 जैसी अनुमोदित किस्मों में भी इस रोग का प्रभाव अधिक देखने को मिला है।
करें शकरकंद की खेती से पाएं बंपर मुनाफा
गन्ने की फसल में किन कारणों हो सकती है पीलेपन की समस्या
गन्ना विकास विभाग की ओर से नियुक्त टीम की ओर से दी गई रिपार्ट में बताया गया है कि गन्ने की फसल के पीले पड़ने कारण मुख्य रूप से उकठा रोग है। इसे विल्ट रोग भी कहा जाता है। उकड़ा रोग के प्रारंभिक लक्षण में फसल पीला पड़ना शुरू हो जाती है। इसके अलावा कहीं-कहीं जड़ बेधक व मिलीबग कीट का प्रकोप भी दिखाई दिया है। इसके कारण गन्ने की फसल पीली पड़ कर सूख रही है। वहीं गन्ने की फसल को अन्य कारण भी प्रभावित कर रहे हैं जिसमें सामान्य से कम बारिश, कम आर्द्रता, मृदा में नमी की कमी और उच्च तापमान जैसे कारण शामिल हैं जो उकठा रोग व जड़ बेधक कीट के लिए अनुकूल होते हैं।
गन्ने की फसल को पीलेपन व सूखेपन से बचाने के लिए क्या दिए गए हैं सुझाव
गन्ना विभाग की ओर से गन्ने की फसल को पीलेपन व सूखेपन की समस्या से बचाने के लिए किसानों को जो सुझाव दिए गए हैं उनमें खेत का निरीक्षण करके फसल को पीले पड़ने के कारण का पता लगाना और सही तरीके से कीट रोगों की पहचान कर उपचार करना बताया गया है। गन्ना विकास विभाग यूपी के मुताबिक गन्ने में पीलेपन की समस्या उकठा रोग के कारण हो सकती है।
क्या है उकठा रोग और इसके लक्षण
उकठा रोग फ्यूजेरियम सेकरोई नाम के फंगस के कारण होता है। इस रोग से प्रभावित होने पर गन्ने के छिलके पर भूरे धब्बे दिखाई देने लगते हैं। पपड़ी का बैंगनी या भूरे रंग में बदलना और अप्रिय गंध आना शुरू हो जाता है। उकठा रोग गन्ने को गंभीर रूप स प्रभावित करता है। इसके कारण गन्ने के पौधे पीले पड़कर सूखने लगते हैं। इस रोग से प्रभावित होकर गन्ने के अंदरूनी भाग खोखला होने लगता है और इसका रंग लाल-भूरा सा दिखाई देने लगता है। इसके प्रभावित होने पर गन्ने का वजन कम होने लगता है। अंकुरण क्षमता समाप्त हो जाती है और गन्ने की उपज और चीनी उत्पादन की मात्रा कम प्राप्त होती है।
उकठा रोग के नियंत्रण के लिए क्या करें उपाय
गन्ने की फसल में उकठा रोग होने पर सिस्टमिक फंजीसाइट जैसे- थायोफिनेट मिथाइल 70 डब्ल्यू.पी. 1.3 ग्राम दवा प्रति लीटर पानी या कार्बन्डाजिम 50 डब्ल्यू. पी. 2 ग्राम दवा प्रति लीटर पानी में मिलाकर 15 से 20 दिन के अंतराल में दो बार ड्रेंचिंग करनी चाहिए। इसके बाद सिंचाई करनी चाहिए। इसके अलावा गन्ने की जड़ों के पास 4 किलोग्राम ट्राइकोडर्मा प्रति एकड़, 40 से 80 किलोग्राम सड़ी गोबर की खाद या प्रेसमड के साथ मिलाकर प्रयोग करना चाहिए।
सूखेपन की समस्या के लिए क्या करें
गन्ना विकास विभाग की टीम ने गन्ने की फसल के पीलेपन व सूखेपन के पीछे जड़ बेधक कीट और मिली बग कीट को भी कारण माना है। जड़ बेधक कीट गन्ने की जड़ों और तनों को हानि पहुंचाता है। इसके कारण फसल पीली पड़कर सूखने लगती है। इस कीट का लार्वा हल्के पीले रंग का होता है। वहीं इसका विकसित लार्वा नारंगी या भूरे रंग का होता है। इस कीट के प्रकोप से फसल की जड़े और तना कमजोर हो जाता है। जड़ बेधक कीट की रोकथाम के लिए फिप्रोनिल 0.3 जी का 10-12 किलोग्राम प्रति एकड़ या क्लोपाइरीफास 50 ई.सी. एक लीटर दवा, इमिडाक्लोप्रिड 17.8 एस.एल. 200 मिली दवा या बाइफ्रेन्थ्रिन 10 ई.सी. 400 मिली दवा को प्रति एकड़ के हिसाब से 750 लीटर पानी मिलाकर ड्रेंचिंग करनी चाहिए और इसके बाद सिंचाई करनी चाहिए।
किसान मूंगफली की फसल को टिक्का रोग, पीलिया रोग और सफेद मक्खी से ऐसे बचा सकते हैं, जानिए पूरी जानकारी
कैसे करें मिलीबग कीट की रोकथाम
मिलीबग कीट के प्रकोप से भी गन्ने के पौधों की पत्तियां पीली पड़ने लग जाती है। यह गुलाबी, अंडकार आकार का कीट होता है जो गन्ने की गांठों या पत्ती के आवरण के नीचे सफेद मैला लेप के साथ दिखाई देता है। इसके प्रकोप से गन्ने के पौधों की पत्तियां पीली पड़ जाती हैं और इससे गन्ने के पौधों की बढ़वार रूक जाती है व गन्ने पर कालिख जैसी फफूंद उगने लगती है। इस कीट की रोकथाम के लिए इमिडाक्लोप्रिड 17.8 एस.एल. 200 मिली या मोनोक्रोटोफास 36 एस.एल. 750 मिली प्रति एकड के हिसाब से 675 लीटर पानी में मिलाकर फसल पर छिड़काव करना चाहिए।
गन्ने की बेहतर फसल प्राप्त करने के लिए किन बातों का रखें ध्यान
• मिट्टी में लाभकारी सूक्ष्म जीवों की सक्रियता बनाए रखने के लिए ब्लीचिंग पाउडर का उपयोग न करें
• अनावश्यक रूप से नाइट्रोजन युक्त उर्वरकों का अधिक उपयोग न करें।
• सोशल मीडिया या अपुष्ट स्रोतों से प्राप्त रसायनों का अनुचित उपयोग न करें।
• शरदकालीन गन्ना बुआई के लिए स्वस्थ नर्सरी से स्वस्थ बीज गन्ना का ही उपयोग करें और केवल अनुमोदित किस्मों की ही बुवाई करें।
• बुवाई से पहले बीज का उपचार किसी सिस्टमिक फंजीसाइड (जैसे कार्बन्डाजिम 50 डब्लू.पी. 0.1% या थायोफिनेट मिथाइल 70 डब्लू.पी. 0.5%) के घोल में कम से कम 10 मिनट तक डुबाकर करें।
• ट्राइकोडर्मा का उपयोग केवल अधिकृत स्रोत से करें और इसकी एक्सपायरी तिथि का ध्यान रखें।
इन उपायों का पालन करने से गन्ने की फसल में होने वाली समस्याओं को रोका जा सकता है और उपज में सुधार किया जा सकता है।
जुड़िये KrishiBiz से – ऐसे ही कृषि उपयोगी ज्ञानवर्धक, उपयोगी, आधुनिक तकनीक और कृषि योजनाओं आदि कृषि सम्बंधित जानकारियों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group या हमारे Telegram ग्रुप ज्वाइन करें हमारे को Facebook पेज को like करें और अपने साथियो-मित्रों के साथ शेयर जरूर करें।