सोयाबीन पर सरकार दे रही 2000 की सब्सिडी सीधे खाते में आएगे रूपए
2000 subsidy on soybean किसानों के लिए अच्छी खबर, सभी फसलों के लिए बीज दर तय
2000 subsidy on soybean खरीफ सीजन के पहले सरकार ने किसानों को खुश करने वाली खबर दी है। दरअसल मध्य प्रदेश में 15 जून से खरीफ फसलों की बोवनी का काम शुरू हो जाएगा। इससे पहले राज्य सरकार द्वारा 2500000 क्विंटल प्रमाणित बीज का इंतजाम भी कर लिया गया है। वहीं किसानों को राहत देने के लिए सहकारी समिति और बीज संघ के माध्यम से बीजों की दर तय कर दी गई है। इसी बीच राज्य सरकार ने प्रति कुंटल दिए जाने वाले अनुदान की दर भी तय की है।
ये भी पढ़े- पीएम किसान सम्मान निधि योजना में आया नया अपडेट
2000 subsidy on soybean
बता देगी सोयाबीन की प्रमाणिक 8100 प्रति क्विंटल की दर से उपलब्ध कराए जाएंगे। वही 2000 रूपए का अनुदान भी किसानों को दिया जाएगा जबकि सुगंधित धान के बीज के लिए बीज की दर 3100 रूपए प्रति क्विंटल और अरहर के बीज की दर 4500 रूपए प्रति क्विंटल तय की गई है।वहीं अधिकारियों का कहना है कि बीज अनुदान की राशि किसानों के खाते में जमा कराई जाएगी। वितरण संस्था को किसानों को भुगतान करने के लिए अनुदान की राशि उपलब्ध नहीं करवाई जाएगी।
अधिकतम 30% बीज किसानों को मिलेगा नगद 2000 subsidy on soybean
मामले में जानकारी देते हुए मध्य प्रदेश के कृषि अपर मुख्य सचिव अजीत केसरी ने बताया कि किसानों को जो भी बीज नगद में दिया जाएगा। उसे ऋण पुस्तिका में भी दर्ज करना अनिवार्य होगा। साथ ही संस्थाएं अधिकतम 30% बीज किसानों को नगद में भेज सकती है। साथ ही किसानों को बीज वितरण करने पर अनुदान की भी पात्रता उपलब्ध कराई जाएगी।
ये भी पढ़े- खाद पर सब्सिडी होगी दुगनी
बीज वितरण संस्था को नहीं मिलेगी सब्सिडी
अधिकारियों के अनुसार अनुदान की राशि किसानों को भुगतान करने के लिए किसी भी बीज वितरण संस्था को नहीं दी जायेगी–सहकारी समितियों एवं बीज संघों के माध्यम से किसानों को दिये गये बीज की दर निर्धारित कर दी गयी है. किसानों को नकद में दिए गए बीज को ऋण पुस्तिका में दर्ज करना होगा।
बीज वितरण पर अनुदान की पात्रता मध्यप्रदेश के किसानों को ही मिलेगी। बीज सब्सिडी की राशि सीधे किसानों के खाते में जमा की जाएगी। कृषि विभाग के अधिकारियों के मुताबिक अनुदान की राशि किसी भी बीज वितरण संस्था को किसानों को भुगतान करने के लिए नहीं दी जाएगी.
ये भी पढ़े- किसानों के लिए बेहद ही खास है जून
बीज खरीदने की दर भी तय 2000 subsidy on soybean
2000 subsidy on soybean इतना ही राज्य शासन द्वारा किसानों को बीज विक्रय करने की दर तय करने के साथ ही रजिस्टर्ड किसानों से प्रमाणित बीज खरीदने की दर भी तय की गई है। जिसमें सोयाबीन का बीज 7500, तिल 9100, रामतिल 6950, मूंगफली छिलका युक्त 5600, धान सुगंधित 2600, धान पतला 2500, मक्का 2000, मक्का हाई ब्रिड 9000, मूंग 7300, उड़द 6450, अरहर प्रति क्विंटल 6400 और ज्वार 2500 प्रति कुंतल तय किए गए हैं।
बीज और अनुदान
प्रमुख फसल की प्रति क्विंटल बीज दर – अनुदान (रुपए)
- तिल- 8,800– 4,000
- सोयाबीन- 8,100– 2,000
- मूंगफली- 4,200– 4,000
- धान मोटी- 2,500– 2,000
- धान पतली-3,000– 2,000
- धान सुगंधित- 4,100– 1,000
- मक्का-1,600– 3,000
- मक्का हाइब्रिड-8,700– 3,000
- ज्वार- 2,800– 3,000
- मूंग- 5,400– 5,000
- अरहर- 4,500– 5,000
- उड़द- 4,500– 5,000
जुड़िये KrishiBiz से – ऐसे ही कृषि उपयोगी ज्ञानवर्धक, उपयोगी, आधुनिक तकनीक और कृषि योजनाओं आदि कृषि सम्बंधित जानकारियों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group को या हमारे Telegram ग्रुप ज्वाइन करें हमारे को Facebook पेज को like करें और अपने साथियो-मित्रों के साथ शेयर जरूर करें।
आपके पास कृषि सम्बंधित कोई प्रश्न या समस्या हो तो निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें, हम कोशिश करेंगे की आपकी समस्या या प्रश्न का निदान कृषि विशेषज्ञ के द्वारा प्राप्त हो।