Good News किसानों को ऑनलाइन घर बैठे मिलेगी भूमि अधिकार ऋण पुस्तिका

Kisano Ko Online Milegi Bhumi Adhikar Rin Pustika मध्यप्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंदसिंह राजपूत ने की शुरुआत

Kisano Ko Online Milegi Bhumi Adhikar Rin Pustika किसान भाईयों के लिए अपनी ही जमीन के दस्तावेज प्राप्त करना बहुत परेशानी भरा होता हैं। दस्तावेजों के लिए सरकारी ऑफिस के चक्कर लगाना पड़ते है सो अलग। किसानों को होने वाली इस परेशानी से बचाने के लिए Madhya Pradesh Government ने किसानों की जमीनों के दस्तावेजों का Online कर दिया हैं। जिसका फायदा यह होगा की किसान अपने घर बैठे ही आवश्यक दस्तावेज प्राप्त कर सकते हैं।

ये भी पढ़े- खरीफ सीजन में बम्पर उत्पादन के लिए अभी करे ये आसान काम

Kisano Ko Online Milegi Bhumi Adhikar Rin Pustika

मध्यप्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंदसिंह राजपूत ने बताया कि प्रदेश की जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखकर Revenue Department ने ई-तकनीक को बढ़ावा दिया जा रहा हैं। जिससे किसानों एवं आमजन को तहसील एवं पटवारियों के चक्कर अब नहीं लगाना पड़ेंगे। उन्होने बताया की सालों से किसान अपने खाते की नकल पाने के लिए बहुत परेशान होता था। जिसे अब Online कर दिया गया हैं। किसानों को अब बहुत अधिक राहत मिलेगी। सरकार के इस ई-तकनीक की सरहाना किसानों के साथ आमजन के द्वारा भी की जा रही है।

ये भी पढ़े- 800 रूपए किलो वाली लाल भिंडी की खेती कैसे करें, बीज लगाकर किसान हो जायगे मालामाल

10 रुपए में मिलेगी ऋण पुस्तिका

किसानों के साथ आम जनता को Land Rights Loan Book प्राप्त करने के लिए अब पटवारियों के पास जाने की कोई आवश्यकता नहीं हैं। किसानों की सुविधा के लिए भू-अधिकार ऋण पुस्तिका को ऑनलाइन कर दिया गया हैं।

कोई भी व्यक्ति आवश्यकता होने पर आसानी से अपनी भू-अधिकार ऋण पुस्तिका को समीप के कियोस्क सेंटर और कॉमन सर्विस सेंटर या खूद के स्मार्ट फोन से निर्धारित शुल्क 10 रुपए जमा कर के ले सकता हैं। इस सुविधा के पहले किसानों के साथ कई लोगों को बहुत परेशान होना पड़ता था।

WhatsApp पर भी मिलेगी खसरा बी-1 एवं ऋण पुस्तिका

प्रदेश सरकार ने किसानों की सुविधा के लिए उनके खाते की खसरा, बी-1 और ऋण-पुस्तिका की प्रतिलिपि WhatsApp पर भी उपलब्ध करवाने का निणर्य लिया हैं।

Revenue and Transport Minister Govind Singh Rajput ने किसानों से अपील की है कि राजस्व विभाग द्वारा सुविधाजनक रूप किए गए बदलाव का ई-तकनीक के माध्यम से फायदा उठाएं और किसी भी प्रकार की परेशानी से बचें।

ये भी पढ़े- बम्पर उत्पादन के लिए ऐसे करें सोयाबीन की बुवाई

कैसे ले सकते है दस्तावेज

राजस्व विभाग द्वारा Madhya Pradesh के सभी जिलों के भूमि रिकॉर्ड को ऑनलाइन किया गया हैं। अब मध्यप्रदेश के किसी भी जिले से किसान संबंधित जमीन के रिकॉर्ड घर बैठे देख सकते हैं। अब ग्रामीणों को सरकारी कार्यालयों में छोट-मोटी सूचनाओं को प्राप्त करने के लिए बार-बार चक्कर नहीं लगाना पड़ेंगे। गौरतलब है की मध्यप्रदेश सरकार हमेशा से ही किसान और लोगो के हित में काम करती आई है।

Kisano Ko Online Milegi Bhumi Adhikar Rin Pustika मध्यप्रदेश भू-अभिलेख पोर्टल के माध्यम से खसरा-खतौनी की नकल, भू-अभिलेख का रिकॉर्ड, आबादी सर्वे का रिकॉर्ड, बंधक भूमि की स्थिति, बंदोबस्त अधिकार अभिलेख, बंदोबस्त निस्तार पत्रक की स्केन प्रति, खेत का नक्शा, जमा बंधी नकल, विवादित भूमि का विवरण आदि आसानी से ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं।


जुड़िये KrishiBiz से – ऐसे ही ज्ञानवर्धक, उपयोगी और कृषि योजनाओं के आर्टिकल के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsAppTelegram ग्रुप ज्वाइन करें हमारे को Facebook पेज को like करें और साथ ही अपने साथियो-मित्रों के साथ शेयर जरूर करें।।

आपके पास कृषि सम्बंधित कोई प्रश्न या समस्या हो तो निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें, हम कोशिश करेंगे की आपकी समस्या या प्रश्न का निदान कृषि विशेषज्ञ के द्वारा प्राप्त हो।

KrishiBiz Team

KrishiBiz में आपका स्वागत हैं, हमारी टीम में एग्रीकल्चर एक्सपर्ट, तकीनीकी एवं पशुपालन विशेषज्ञ एवं योजनाओ के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। जय हिन्द! जय किसान!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button