Krishi News Hindi 14 -किसान अब एमएसपी पर हर दिन बेच सकेंगे 40 क्विंटल चना
Krishi News Hindi 14 मध्यप्रदेश सरकार ने लिया बड़ा फैंसला, 25 के बजाए बेच सकेंगे 40 क्विंटल चना, जानिए क्या है नए नियम
msp par har din bech sakenge 40 kvintal chana मध्यप्रदेश के चना किसानों के लिए खुशखबरी आई है। प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है, इसके तहत अब चना किसान एमएसपी (msp) पर (चना समर्थन मूल्य 2022) एक दिन में 40 क्विंटल तक चना बेच सकते है। अभी तक यहां पर एमएसपी पर एक किसान एक दिन में केवल 25 क्विंटल चना ही बेच सकता था। नए फैसले से कई किसानों को फायदा होने की बात की जा रही है।
ये भी पढ़े-
Kisan Call Center no in hindi किसान कॉल सेंटर टोल फ्री नंबर
Dairy Industry Technology 2022 जो भारतीय डेयरी उद्योग को बदल देगी
PM Fasal Bima Yojana Mobile App Download एवं फसल बीमा क्लेम कैसे करें
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में चना किसानों के लिए एक दिन में केवल 25 क्विंटल चना फसल मंडी में एमएसपी पर बेचने का नियम था। जिसके कारण कई किसानों पर परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इन्ही समस्याओं को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार ने एक आदेश जारी करते हुए एमएसपी पर चना बेचने की तय सीमा बढ़ाकर 40 क्विंटल कर दी है।
आदेश के तहत अब किसान 25 क्विंटल के बजाए अब 40 क्विंटल चना फसल एक दिन में बेच सकते है। हालांकि सरकार ने किसानों के सामने एक शर्त रखी है। जिसमें मंडी में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 40 क्विंटल चना बेचने वाले किसानों को लैंड रिकॉर्ड की मैपिंग उत्पादकता के साथ की गई हो के दस्तावेज भी दिखाने होंगे।
रिकॉर्ड उत्पादन की उम्मीद
किसान भाईयों,
समर्थन मूल्य पर चना फ़सल खरीदी की सीमा प्रतिदिन प्रति किसान 25 क्विंटल से बढ़ाकर 40 क्विंटल प्रतिदिन कर दी गई है।
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी, केंद्रीय कृषि मंत्री श्री @nstomar जी एवं सीएम श्री @ChouhanShivraj जी का मैं आभार व्यक्त करता हूं। pic.twitter.com/JNhWU6RWrl
— Kamal Patel (@KamalPatelBJP) April 14, 2022
कृषि विभाग मध्यप्रदेश (Agriculture Department Madhya Pradesh) के अनुसार इस रबी सीजन में 2021-22 में 114. 27 लाख हेक्टेयर में किसानों द्वारा चना की बुवाई की गई हैं। जिसका रिकॉर्ड 13.12 मिलियन टन रिकॉर्ड उत्पाद की उम्मीद सरकार द्वारा की गई है। चने का न्यूनतम समर्थन मूल्य 5 हजार 230 रुपए प्रति क्विंटल सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है। हालांकि मंडी में व्यापारियों द्वारा भी किसानों से चना फसल की खरीदारी की जा रही है। जबकि कई किसान ऐसे है जो एमएसपी पर भी अपने चना की फसल को बचे रहे है।
यहां होती है चना की पैदावार–Krishi News Hindi 14
गौरतलब है कि देश में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र जैसे राज्यों में चने की खेती की जाती है। जबकि मध्यप्रदेश में उज्जैन, इंदौर, मंदसौर, नीमच, शाजापुर, रतलाम, आगर, झाबुआ, विदिशा, रायसेन, सिहोर, नरसिंहपुर, बालाघाट और सिवनी सहित कई प्रमुख स्थानों पर चने की खेती बड़ी मात्रा में की जाती है। सरकार के नए फैसले से हजारों किसानों को फायदा होने की उम्मीद जताई जा रही है।
सरकार ने रखा है खरीदी लक्ष्य
प्रदेश में इस बार एक हजार 101 केंद्रों पर 21 मार्च से समर्थन मूल्य पर चना खरीदने का काम शुरू हो गया है. इसके लिए कुल सात लाख 43 हजार 487 किसानों ने पंजीकरण कराया है। एक लाख 34 हजार 962 किसानों को अपनी उपज बेचने के लिए एसएमएस भेजे गए हैं।
इनमें से 11 हजार 266 किसानों ने 18 हजार 285 मीट्रिक टन चना बेचा है। मध्य प्रदेश में इस बार चना 5230 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बिक रहा है. इस बार सरकार ने आठ लाख 67 हजार मीट्रिक टन चना खरीदने का लक्ष्य रखा है. इस बार राज्य में 21 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में चना बोया गया है.
- लेख पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद! आपसे बस यही गुजारिश हैं की आप KrishiBiz के लेख को अपने साथियो-मित्रों के साथ शेयर जरूर करें ताकि भारत का हर हिंदी भाषी किसान भाई अपने कृषि व्यवसाय को मुनाफे का व्यापार बनाये।
- आपके पास सम्बंधित कोई प्रश्न या जानकारी हो तो निचे कमेंट करें हम कोशिश करेंगे की उस विषय पर आर्टिकल उसी विशेषज्ञ द्वारा आप तक पंहुचे।
- हमारा Facebook, WhatsApp, Telegram ग्रुप ज्वाइन करें हमारे को Facebook पेज को like करें।