Raised Bed Planter Maize: भारी बारिश में भी मक्का की फसल नहीं होगी बर्बाद, अपनाएं यह खास बुवाई तकनीक

मौसम की मार से बचने के लिए मक्का की खेती में Raised Bed Planter तकनीक अपनाएं। भारी बारिश में भी फसल को नुकसान नहीं होगा और उत्पादन बढ़ेगा।

Raised Bed Planter Maize: मौसम में बदलाव और अनियमित बारिश के कारण मक्का की खेती करने वाले किसानों को अक्सर नुकसान होता है। लेकिन अब किसान भाई रेज्ड बेड प्लांटर मशीन से मक्का की बुवाई करके भारी बारिश में भी फसल को बचा सकते हैं।

रेज्ड बेड प्लांटर मशीन खेत में ऊंची-नीची मेड़ें बनाकर उनके ऊपर बीजों की बुवाई करती है। मेड़ों के बीच बनी नालियों से बारिश का ज्यादा पानी आसानी से बाहर निकल जाता है। इससे खेत में पानी नहीं भरता और पौधों की जड़ें सुरक्षित रहती हैं। इस तकनीक से मक्का, तिलहन और दलहन की खेती में ज्यादा पैदावार होती है और लागत भी कम आती है।

रेज्ड बेड प्लांटर कैसे काम करती है?

  • खेत जोतने के बाद मशीन को ट्रैक्टर से जोड़ें।

  • यह मशीन चलते हुए मिट्टी को ऊंची मेड़ों में बदल देती है।

  • मेड़ों के ऊपर बीज बो देती है और साथ ही उर्वरक भी डाल देती है।

  • दोनों तरफ बनी नालियों से पानी निकल जाता है।

  • कम बारिश होने पर यही नालियां पानी जड़ों तक पहुंचाती हैं।

फायदे

  • भारी बारिश में भी फसल सुरक्षित।

  • जलभराव नहीं होगा।

  • पौधों की बढ़वार समान।

  • लागत कम, मुनाफा ज्यादा।

यह भी पढ़ें-


जुड़िये KrishiBiz से – ऐसे ही कृषि उपयोगी ज्ञानवर्धक, उपयोगी, आधुनिक तकनीक और कृषि योजनाओं आदि कृषि सम्बंधित जानकारियों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group या हमारे Telegram ग्रुप ज्वाइन करें हमारे को Facebook पेज को like करें और अपने साथियो-मित्रों के साथ शेयर जरूर करें।

KrishiBiz Team

KrishiBiz में आपका स्वागत हैं, हमारी टीम में एग्रीकल्चर एक्सपर्ट, तकीनीकी एवं पशुपालन विशेषज्ञ एवं योजनाओ के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। जय हिन्द! जय किसान!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button