MP NEWS: फसल गिरदावरी का काम अब युवा करेंगे, सरकार ने मांगे आवेदन – किसान खुद भी कर सकेंगे ऑनलाइन एंट्री
मध्य प्रदेश में डिजिटल फसल गिरदावरी की जिम्मेदारी अब युवाओं को, आवेदन प्रक्रिया शुरू

MP NEWS: मध्य प्रदेश सरकार ने फसल गिरदावरी को डिजिटल और पारदर्शी बनाने के लिए डिजिटल क्रॉप सर्वे की शुरुआत की है। अब किसानों की फसल की जानकारी मोबाइल ऐप से सीधे रिकॉर्ड होगी। इसके लिए 18 से 40 वर्ष के युवाओं से आवेदन मांगे गए हैं। इतना ही नहीं, किसान खुद भी MP Kisan App के जरिए अपनी फसलों की गिरदावरी ऑनलाइन कर सकते हैं।
क्यों जरूरी है फसल गिरदावरी?
देश में कई सरकारी योजनाएं जैसे प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, समर्थन मूल्य योजना आदि का लाभ किसानों को तभी मिलता है जब उनकी फसल की सही और समय पर गिरदावरी हुई हो। इसलिए अब यह काम डिजिटल तरीके से किया जाएगा, ताकि कोई गड़बड़ी न हो और हर किसान को समय पर लाभ मिल सके।
युवाओं के लिए सुनहरा मौका – ऐसे करें आवेदन MP NEWS
आयु सीमा: 18 से 40 वर्ष।
योग्यता: कम से कम 8वीं पास।
निवास: ग्राम पंचायत या पास के गांव के निवासी।
पंजीकरण: MP Bhulekh Portal पर आधार OTP से।
एप: ‘सारा ऐप’ के जरिए फील्ड में जाकर फसल की फोटो खींचकर रिपोर्ट भरनी होगी।
टेक्नोलॉजी: Geo-fencing (GPS से खेत की पहचान)।
यह भी पढ़ें- Fertilizer News 2025: DAP की कमी होगी खत्म, सऊदी अरब से हर साल 31 लाख टन उर्वरक खरीदेगा भारत
कितनी कमाई होगी?
प्रति सर्वे नंबर पर 8 रुपये।
हर अतिरिक्त फसल की एंट्री पर 2 रुपये अतिरिक्त (अधिकतम 14 रुपये तक)।
भुगतान सीधे आधार लिंक बैंक खाते में होगा, तहसीलदार सत्यापन के बाद।
किसान खुद भी कर सकते हैं फसल गिरदावरी
MP Kisan App को Google Play Store से डाउनलोड करें।
OTP से लॉगिन करें।
फसल का फोटो लें और ऐप में एंट्री करें।
पुराने डाटा पर आपत्ति भी ऐप से दर्ज की जा सकती है।
यह भी पढ़ें- Pm Fasal Beema Yojana 2025: आसान प्रीमियम में पूरी फसल सुरक्षित, आवेदन से क्लेम तक पूरी जानकारी
डिजिटल सर्वे कब होगा?
हर मौसम (खरीफ, रबी, जायद) में यह सर्वे चलता है और प्रत्येक फसल सीजन में लगभग 45 दिन का समय होता है। खरीफ 2025 का सर्वे शुरू हो चुका है, तो जल्दी आवेदन करें।
जुड़िये KrishiBiz से – ऐसे ही कृषि उपयोगी ज्ञानवर्धक, उपयोगी, आधुनिक तकनीक और कृषि योजनाओं आदि कृषि सम्बंधित जानकारियों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp के Group 01, Group 2, Group 3 को या हमारे Telegram ग्रुप ज्वाइन करें हमारे को Facebook पेज को like करें और अपने साथियो-मित्रों के साथ शेयर जरूर करे