एमएसपी से 4 गुना अधिक भाव में बिका गेहूं -बुवाई से पहले ही मिल जाते है ऑर्डर

सोना-मोती गेहूं की प्राचीन किस्म को बोने वाले किसान हो रहे मालामाल, 8 हजार रुपए प्रति क्विंटल पर हो रही खरीदी

Sona-Moti Gehu रबी का सीजन अब पूरी तरह से समाप्त होने को हैं। मध्यप्रदेश सहित देश के कई राज्यों में गेंहू की खरीदी भी अपने आखरी दौर में चल रही हैं। न्यूनतम समर्थन मूल्य से अधिक भाव मिलने पर किसान व्यापारियों को अपना गेंहू बेच रहे हैं। Gehu की बड़ी हुई कीमतों ने किसानों के चेहरे पर रौनक ला दी हैं। इसी बीच पंजाब का सोना-मोती गेहूं  ने Minimum Support Price (एमएसपी) से कई गुना अधिक भाव में बिक रहा है, जो कि चर्चा का विषय बना हुआ हैं।

ये जरूर पढ़िये-बम्पर उत्पादन के लिए ऐसे करें सोयाबीन की बुवाई

दरसल Sona-Moti Gehu पंजाब में उगाई जाने वाली गेहूं की सालों पुरानी किस्म हैं। जिसे काफी पसंद किया जा रहा हैं। यहीं कारण है कि व्यापारी भी इस किस्म को हाथो-हाथ खरीद रहे हैं। हालत यह है कि जिन किसानों ने Gold-Pearl Wheat की पैदावार की थी। उन्हे अन्य गेहूं की किस्म के दामों से 4 गुना अधिक भाव मिल रहे हैं। यहीं कारण है कि Sona-Moti गेहूं की पैदावार करने वाले किसानों की चांदी हो गई हैं।

Gold-Pearl Wheat की विशेषताएं

सोना-मोती किस्म का गेहूं पंजाब में उगाई जाने वाली एक प्राचीनतम किस्म हैं। बताया जाता है कि हड़प्पा संस्कृति से सोना-मोती गेहूं की खेती की जाती रही हैं। जिसमें ग्लूटेन की मात्रा बहुत कम होती हैं। साथ ही गेहूं की इस किस्म में ग्लाइसेमिक सामग्री और फोलिक एसिड अधिक होता हैं। गेहूं की यह किस्म उच्च पोषण संबंधी गुणों के लिए जानी जाती हैं।

ये जरूर पढ़िये-आधुनिक खेती के लिए वरदान NANO UREA Liquid फायदा और सावधानियां

कृषि वैज्ञानिकों ने Sona-Moti Gehu की इस पुरातन देशी किस्म पर परीक्षण कर यह निष्कर्ष निकाला कि बिना कीटनाशक और रासायनिक खाद के इसकी पैदावार की जा सकती हैं। इसकी प्रति एकड़ पैदवार की बात की जाए तो यह किस्म के गेहूं एक एकड़ में 12 से 15 क्विंटल तक होते हैं। जबकि सामान्य गेहूं प्रति एकड़ में 15-20 क्विंटल की उपज होती हैं। इसके सेवन से डायबिटीज पीड़ितों को बहुत लाभ होता हैं।

प्रति क्विंटल 8 हजार रुपए तक बिका Sona-Moti Gehu

पंजाब में सालों पुरानी इस किस्म की बहुत मांग हैं। सोना-मोती किस्म के इन दिनों बाजार में 8 हजार रुपए प्रति क्विंटल भाव चल रहे हैं। पंजाब में स्वास्थ्य के प्रति जागरूक लोग इस किस्म को बहुत पंसद करते हैं। हालात यह है कि कई लोगों तो बुवाई के समय ही किसानों को अपना ऑर्डर दे देते हैं।

ये जरूर पढ़िये-खरीफ सीजन में बम्पर उत्पादन के लिए अभी करे ये आसान काम

इस संबंध में किसानों का कहना है कि कई क्षेत्रों में किसानों द्वारा समूह में Sona-Moti Gehu पैदावार की जाती हैं। किसानों का कहना है कि इस सीजन में सोना-मोती गेहूं की इस किस्म को उन्होने 8 हजार प्रति क्विंटल पर भी बेचा हैं। जबकि इस समय MSP पर गेहूं के भाव 2015 रुपये प्रति क्विंटल हैं। आने वाले दिनों में किसान सोना-मोती गेहूं की और अधिक खेती करने योजना बना रहे है।


जुड़िये KrishiBiz से – ऐसे ही ज्ञानवर्धक, उपयोगी और खेती किसानी, आधुनिक यन्त्र, कृषि ऋण, कृषि योजनाओं एवं पशुपालन से सम्बन्धीत आर्टिकल के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsAppTelegram ग्रुप ज्वाइन करें हमारे को Facebook पेज को like करें और अपने साथियो-मित्रों के साथ शेयर जरूर करें।

आपके पास कृषि सम्बंधित कोई प्रश्न या समस्या हो तो निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें, हम कोशिश करेंगे की उस विषय पर आर्टिकल लिख कर आपको जानकारी दे सकें। हम पूरा ध्यान रखेंगे की आपकी कृषि सम्बन्धी समस्या का निदान, सवाल का जवाब उसी विषय के विशेषज्ञ के द्वारा जल्द से जल्द प्राप्त हो।

KrishiBiz Team

KrishiBiz में आपका स्वागत हैं, हमारी टीम में एग्रीकल्चर एक्सपर्ट, तकीनीकी एवं पशुपालन विशेषज्ञ एवं योजनाओ के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। जय हिन्द! जय किसान!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button