Rooftop Gardening Yojna छत पर बागवानी योजना: जाने क्या है ये योजना, कैसे करे आवेदन?

घर की छत पर बागवानी के अंतर्गत आप अपनी छत पर जैविक फल, फूल और सब्जी उगा सकते हैं, इसके लिए सरकार की तरफ से 75% सब्सिडी दी जाएगी।

छत पर बागवानी योजना: घर की छत पर बागवानी के अंतर्गत आप अपनी छत पर जैविक फल, फूल और सब्जी उगा सकते हैं, इसके लिए सरकार की तरफ से 75% सब्सिडी दी जाएगी। देश में तेजी से हो रहे शहरीकरण और कृषि योग्य भूमि में कमी के कारण शहरों में रहने वाले लोगों को ताजी सब्जियां नहीं मिल पाती हैं। ऐसे में शहरों में रहने वाले लोग अपनी छतों पर बागवानी करने लगे हैं, जिससे लोगों को न सिर्फ ताजी जैविक सब्जियां और फल खाने को मिलेंगे। बल्कि रोजमर्रा के खर्चों से भी राहत मिलती है। लाभार्थी द्वारा छत पर लगे बागवानी इकाई का रख रखाव स्वयं के स्तर से करना अनिवार्य होगा। कुल भागीदारी में 30% महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।

क्या है छत पर बागवानी योजना

छत पर बागवानी योजना शहरी क्षेत्रों में घर के छत पर फल, फूल और सब्जी को बढ़ावा देना है। इस योजना का फायदा पटना, गया मुजफ्फरपुर और भागलपुर के शहरी क्षेत्रों को मिलेगा। इस योजना के तहत सरकार छत पर बागवानी करने के लिए 75% का अनुदान दे रही है। फार्मिंग बेड योजना के लिए मकान के छत पर 300 वर्ग फीट का खुला हुआ स्थान जरूरी है। फार्मिंग बेड प्रति यूनिट (300 वर्ग फीट) की कुल लागत 50,000 रुपये है। इस पर 37,500 रुपये (75% यूनिट के लागत का) और बाकी 12,500 रुपये लाभार्थी द्वारा देय होगा। अधिकतम 2 यूनिट (निजी आवास) और 5 यूनिट (संस्थान/अपार्टमेंट) में देय है।

यह भी पढ़े- जनवरी में करें इन सब्जियों की खेती, होगी तगड़ी कमाई

योजना के तहत गमलों में बागवानी करने के इच्छुक लोगों को सरकार अनुदान भी देगी। गमलों में पौधे लगाने वाले लोगों को सरकार अनुदान भी देगी। सरकार ने इसके लिए इकाई लागत 10,000 रुपये तय की है, जिस पर लाभार्थी को 75% यानी 7,500 रुपये का अनुदान दिया जाएगा। शेष राशि अर्थात 2,500 रुपये की लागत लाभार्थी को स्वयं वहन करनी होगी।

यह भी पढ़े- चने की खेती करने वाले किसान तगड़े मुनाफे के लिए जनवरी महीने में करें ये काम

फार्मिंग बेड योजना के तहत छत पर लगाए जा सकेंगे ये पौधे

छत पर बागवानी योजना अंतगर्त आप इन सभी पौधों को लगा सकते हैं।

  • सब्जी: बैंगन, मिर्च, गोभी, गाजर, मूली, भिंडी, पत्तेदार सब्जी और कद्दू।
  • फल: अमरूद, नींबू, पपीता, आम, अनार और अंजीर।
  • औषधीय पौधे: घृतकुमारी, करी पत्ता, वसाका, लेमन ग्रास और अश्वगंधा।

यह भी पढ़े- Spraying Of Pesticides On Crops: फसलों पर कीटनाशकों के छिड़काव के समय इन बातों का रखें ध्यान,

आवेदन कैसे करें

योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक व्यक्ति को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। यह आवेदन उद्यान निदेशालय बिहार सरकार की वेबसाइट horticulture.bihar.gov.in पर किए जा सकते हैं। इसके लिए वेबसाइट के डैशबोर्ड पर उपलब्ध छत पर बागवानी योजना के आवेदन करें लिंक पर जाकर ज़रूरी जानकारी भरना होगा।


जुड़िये KrishiBiz से – ऐसे ही कृषि उपयोगी ज्ञानवर्धक, उपयोगी, आधुनिक तकनीक और कृषि योजनाओं आदि कृषि सम्बंधित जानकारियों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group या हमारे Telegram ग्रुप ज्वाइन करें हमारे को Facebook पेज को like करें और अपने साथियो-मित्रों के साथ शेयर जरूर करें।

KrishiBiz Team

KrishiBiz में आपका स्वागत हैं, हमारी टीम में एग्रीकल्चर एक्सपर्ट, तकीनीकी एवं पशुपालन विशेषज्ञ एवं योजनाओ के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। जय हिन्द! जय किसान!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button