PM Suryoday Yojana: क्या है प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना? कब से शुरू होगा, किसे मिलेगा लाभ, जानें पूरी जानकारी
जाने कब से शुरु होगी योजना?
PM Suryoday Yojana : पीएम नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में रामलला की प्राणप्रतिष्ठा के कार्यक्रम से दिल्ली लौटते ही प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना लाने का एलान किया। इस योजना के तहद केंद्र सरकार देशभर में 1 करोड़ घरों पर Rooftop Solar System लगाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जानकारी अपने सोशल मीडिया Handle X पर दी है।
उन्होंने अपनी पोस्ट में कहा सूर्य वंशी भगवान श्री राम के आलोक से विश्व के सभी भक्तगण सदैव ऊर्जा प्राप्त करते है। आज अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मेरा ये संकल्प और प्रशस्त हुआ कि भारतवासियों के घर की छत पर उनका अपना Rooftop Solar System हो। अयोध्या से लौटने के बाद मैने पहला निर्णय लिया है कि हमारी सरकार 1 करोड़ घरों पर Rooftop Solar लगाने के लक्ष्य के साथ प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना प्रारम्भ करेगी। इससे गरीब और मध्यम वर्ग का बिजली बिल तो कम होगा ही साथ ही भारत ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भी बनेगा।
जाने कब से शुरु होगी योजना?
योजन कब से शुरू होगी और किस क्षेत्र से इसकी शुरुआत होगी इस बारे में जानकारी अभी नहीं दी गई है। उम्मीद है इसे लेकर केंद्र सरकार जल्द ही रोडमैप जारी करेगी। फिलहाल सरकार सोलर एनर्जी से जुड़ी ‘नेशनल रूफटॉप स्किम’ चला रही है। इस योजना के तहत लोगों को सोलर पैनल लगवाने में 40% सब्सिडी दी जाती है।
यह भी पढ़े- कर्ज माफी योजना: इन 29 जिलों के किसानों का होगा कर्ज माफ
किसे मिलेगा इस योजना का लाभ
- आवेदकों को भारत का स्थायी निवासी होना आवश्यक है।
- आवेदकों की वार्षिक आय 1 या 1.5 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट सही-सही जमा या अपलोड करने होंगे।
- आवेदक किसी भी सरकारी सेवा से नहीं जुड़ा होना चाहिए।
यह भी पढ़े- कुसुम योजना के तहत सोलर पंपों पर 75% सब्सिडी, अभी करे आवेदन
योजना के लिए जरुरी दस्तावेज
प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना का लाभ लेने के लिए आवेदकों को नीचे दिए गए दस्तावेज की आवश्यकता हो सकती है। अधिक जानकारी के लिए प्रधानमंत्री योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते है।
- आवेदक का आधार कार्ड
- अधिवास प्रमाणपत्र
- बिजली का बिल
- आवेदक का आय प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- बैंक पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
- राशन कार्ड
यह भी पढ़े- Marigold Flower Cultivation: गेंदा फूल की खेती पर 70% सब्सिडी, जाने ऐसे करे आवेदन
कैसे करें आवेदन
- आपको प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना https://solarrooftop.gov.in/ के अधिकारिक पोर्टल पर जाना है।
- इसके बाद आपको होम पेज पर अप्लाई को सेलेक्ट करना है।
- अब आप अपना राज्य और जिला सेलेक्ट करें और बाकी जानकारी दर्ज करें।
- इसके बाद आप बिजली बिल नंबर भरें।
- विद्युत खर्च जानकारी भरे और बेसिक इनफार्मेशन भरने के बाद सोलर पैनल डिटेल्स डालें।
- अब अपने छत का एरिया माप कर भरें।
- आपको छत के एरिया के अनुसार ही सोलर पैनल को सेलेक्ट करके अप्लाई करना है।
- इस तरह आप आवेदन दे देंगे। आवेदन पूरा होने के बाद सरकार इस योजना के तहत सोलर पैनल लगाने की सब्सिडी अमाउंट आपके बैंक अकाउंट में डालें।
जुड़िये KrishiBiz से – ऐसे ही कृषि उपयोगी ज्ञानवर्धक, उपयोगी, आधुनिक तकनीक और कृषि योजनाओं आदि कृषि सम्बंधित जानकारियों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group या हमारे Telegram ग्रुप ज्वाइन करें हमारे को Facebook पेज को like करें और अपने साथियो-मित्रों के साथ शेयर जरूर करें।