Krishi Yantra Subsidy जारी नयी सूची में देखें अपना नाम मिलेंगे कृषि यंत्र
Krishi Yantr Subsidy जानें, किन किसानों को सब्सिडी पर मिलेंगे कृषि यंत्र, सूची यहां देखें
Krishi Yantra Subsidy मध्य प्रदेश के किसानों को कृषि कार्य के कामों मेें आसानी हो, इसके लिए सरकार की ओर से किसानों को कृषि यंत्रों agricultural machinery की खरीद पर subsidy का लाभ प्रदान किया जाता है। इसके लिए अलग-अलग राज्यों में किसानों को वहां के नियमों के अनुसार सब्सिडी का लाभ दिया जाता है। इसके लिए समय-समय पर आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। प्राप्त आवेदन की लॉटरी निकाली जाती है। लॉटरी में चयनित किसानों farmers कृषि यंत्रों पर सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है।
ये भी पढ़े किसान इस भाव पर खरीद सकते हैं उन्नत किस्मों के प्रमाणित बीज
इसी क्रम में पिछले दिनों मध्यप्रदेश सरकार की Krishi Yantra Subsidy ओर से विनोविंग फेन (ट्रेक्टर/मोटर ऑपरेटेड), स्वचालित रीपर / रीपर (Tractor Operated), रीपर कम बाइंडर एवं पावर टिलर -8 बी.एच.पी से अधिक के लिए लॉटरी निकाली गई। इसमें किसानों चयन कर लिया गया है। इस लिस्ट को कृषि अभियान्त्रिकी विभाग Department of Agriculture Engineering की आधिकारिक वेबसाइट पर डाल दिया गया है।
इन यंत्रों पर दी गई हैं सब्सिडी
Krishi Yantra Subsidy मध्यप्रदेश अभियांत्रिकी विभाग Madhya Pradesh Engineering Department की ओर से 6 प्रकार के कृषि यंत्रों के लिए आवेदन आमंत्रि किए गए थे। इनमें से तीन यंत्रों की लॉटरी निकाली गई है। शेष दो यंत्रों की लॉटरी बाद में निकाली जाएगी।
- विनोविंग फेन Winning Fan (ट्रेक्टर/मोटर ऑपरेटेड)
- स्वचालित रीपर / रीपर (ट्रेक्टर ऑपरेटेड)
- रीपर कम बाइंडर एवं पावर टिलर -8 बी.एच.पी से अधिक
ये भी पढ़े Paan Ki Kheti पर मिलेगी हजारों की सब्सिडी
ये भी पढ़े Weather Alert देश के इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी
किसान कैसे देखें लिस्ट में अपना नाम
कृषि अभियान्त्रिकी विभाग मध्यप्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर Krishi Yantra Subsidy के लिए चयनित किसानों की सूची जारी कर दी गई है। किसान इस लिस्ट में अपना नाम इस प्रकार से देख सकते हैं। कृषि यंत्र सब्सिडी सूची में नाम देखने का तरीका इस प्रकार से है
- सबसे पहले कृषि अभियांन्त्रिकी विभाग मध्यप्रदेश की वेबसाइट https://dbt.mpdage.org/Eng_Index.aspx पर जाएं।
- यहां होम पेज पर महत्वपूर्ण जानकारी/महत्वपूर्ण सूचना नोटिफिकेशन पर उपरोक्त कृषि यंत्रों की लॉटरी की सूचना दी गई है। इसमेें क्लिक करें ऑप्शन पर क्लिक करें।
- आप डायरेक्ट लिंक से भी इसे खोल सकते हैं। डायरेक्ट लिंक इस प्रकार से है
- https://dbt.mpdage.org/Modules/Lottery/Frm_Lottery_Generated_Report.aspx
- इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जहां आपको ई-कृषि यंत्र अनुदान के तहत प्राथमिकता सूची लिखा आएगा। यहां आपको पेज पर मांगी गई कुछ सूचनाएं भरनी होंगी। वित्तीय वर्ष, जिला, कृषक वर्ग, जेंडर, विभाग का नाम, यंत्र का नाम, जोत श्रेणी, लॉटरी और इसकी तारीख/दिनांक
- उपरोक्त मांगी गई सूचना भरकर किसान इसे सबमिट कर दें।
- इसे सबमिट करने के बाद आपके सामने प्राथमिकता के आधार पर चयनित किसानों की सूची आ जाएगी। आप इसमें अपना नाम देख सकते हैं।
27 को भी निकाली जाएगी लॉटरी
Krishi Yantra Subsidy कृषि अभियांत्रिकी विभाग मध्यप्रदेश द्वारा जारी महत्वपूर्ण जानकारी के तहत जारी की गई सूचना के अनुसार लक्ष्य target पूरा नहीं होने के कारण विभाग की ओर से श्रेडर/मल्चर एवं पावर वीडर कृषि यंत्र के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को 19 सितंबर 2022 से बढ़ाकर 26 सितंबर किया गया है। जिसकी लॉटरी 27 सिंतबर को निकाली जाएगी। बता दें कि श्रेडर/मल्चर और पावर वीडर के लिए बहुत कम किसानों ने आवेदन किया था जिससे लक्ष्य पूरा नहीं हो पाया।
कृषि यंत्रों पर कितनी मिलेगी सब्सिडी (Krishi Yantra Subsidy)
मध्य प्रदेश सरकार की ओर से किसानों को दिए जाने वाले Krishi Yantra Subsidy अनुदान की मात्रा किसान वर्ग के अनुसार होती है, जो की 40 से 50 प्रतिशत तक है। राज्य में एक किसान को किस कृषि यंत्र पर कितनी सब्सिडी मिलेगी यह जानकारी किसान ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल मध्यप्रेदश पर उपलब्ध सब्सिडी कैल्क्युलेटर पर देख सकते हैं।
ये भी पढ़े टोल फ्री नंबर से पाएं खेती-किसानी से जुड़ी सारी जानकारी
ये भी पढ़े Beej Anudan Yojana | सरकार फ्री में बांटेगी इन फसलों के बीज
मध्यप्रदेश के किसानों के लिए उपयोगी लिंक
Krishi Yantra Subsidy सूची में नाम देखने का तरीका इस प्रकार से है-किसानों की सुविधा के लिए हम नीचे कृषि यंत्रों पर सब्सिडी से संबंधित उपयोगी लिंक दे रहे हैं, जो इस प्रकार से हैं –
ई-कृषि यंत्र अनुदान में आवेदन के लिए लिंक
https://dbt.mpdage.org/Eng_Index.aspx
कृषि अभियांत्रिकी विभाग मध्यप्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट लिंक
https://www.mpdage.org/
चयनित किसानों की लिस्ट देखने के लिए सीधा लिंक
https://dbt.mpdage.org/Modules/Lottery/Frm_Lottery_Generated_Report.aspx
जुड़िये KrishiBiz से – ऐसे ही कृषि उपयोगी ज्ञानवर्धक, उपयोगी, आधुनिक तकनीक और कृषि योजनाओं आदि कृषि सम्बंधित जानकारियों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp के Group 01, Group 2, Group 3 को या हमारे Telegram ग्रुप ज्वाइन करें हमारे को Facebook पेज को like करें और अपने साथियो-मित्रों के साथ शेयर जरूर करें।