IFFCO Khaad ke sahi Daam | खाद के सही भाव june 2022
Khaad ke sahi Daam IFFCO june 2022 | कंफ्यूज हो रहे किसानों के लिए राहत भरी खबर | जानिए खाद के सही दाम
इस साल खाद की कीमतों को लेकर किसान भाइयों में बहुत अधिक भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है। इसी कंफ्यूज को दूर करने के लिए हमने Fertilizer की वास्तविक कीमतों की जानकारी आप भाइयों के लिए निकली है। अगर आप को भी खाद के भाव को लेकर कंफ्यूज है तो हम आपकी सहायता करेंगे। तो चलिए करते है शुरू यह है डीएपी यूरिया और सुपर फर्टिलाइजर की वास्तविक दर।
मध्य प्रदेश की उर्वरक समन्वय समिति की बैठक में केंद्र सरकार द्वारा उर्वरकों पर सब्सिडी बढ़ाने और सिंगल सुपर फास्फेट यानी सुपर उर्वरक की दर बढ़ाने के बाद उर्वरक की दर को लेकर अधिकांश किसानों में यह भ्रम पैदा हुआ। अलग-अलग राज्यों में उर्वरक की दरें अलग-अलग हैं।
ऐसे में वहां की सब्सिडी भी अलग तरह से तय की जाती है। उर्वरक समन्वय समिति की बैठक के बाद मध्यप्रदेश में सुपर फर्टिलाइजर के रेट में वृद्धि की गयी। इसके बाद डीएपी और यूरिया के रेट को लेकर किसानों में अफवाह फैल गई कि उनके रेट भी बढ़ गए हैं तो आइए जानते हैं सुपर डीएपी और यूरिया उर्वरकों की वास्तविक दरें –
ये भी पढ़े- सोयाबीन की बुवाई से पहले इन बातों का रखें ध्यान, जल्दबाजी से हो सकता है नुकसान
DAP खाद पर सब्सिडी बढ़ाई
मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में खरीफ सीजन की बुवाई शुरू हो गई है। खरीफ सीजन के लिए किसानों को DAP और सुपर खाद की बहुत जरूरत है। मध्य प्रदेश सरकार सेवा सहकारी संस्थाओं के माध्यम से किसानों को 70% उर्वरक उपलब्ध कराती है।
सरकार सेवा सहकारी संस्थाओं के माध्यम से किसानों को उर्वरक उपलब्ध कराती है। इसके अलावा खुले बाजार में 30 फीसदी Fertilizer भी बिकती है। हाल ही में सरकार ने DAP उर्वरक पर subsidy बढ़ा दी थी, लेकिन सब्सिडी बढ़ाने के बाद भी उर्वरक पुराने दर से अधिक कीमत पर उपलब्ध हो रहा है।
DAP सहित अन्य उर्वरकों की कीमतें
अंतरराष्ट्रीय बाजार में उर्वरकों के कच्चे माल की वृद्धि के बाद उर्वरकों का आयात शुल्क अधिक हो गया, जिससे केंद्र सरकार ने किसानों को राहत प्रदान करते हुए डीएपी पर सब्सिडी 5 गुना बढ़ा दी। लेकिन किसानों को यह बोरी 1350 रुपये की सब्सिडी के साथ मिलेगी यानी डीएपी उर्वरक की एक बोरी (50 किलो) पर अब सरकार की ओर से 2501 रुपये की सब्सिडी दी जा रही है।
केंद्रीय राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के अनुसार 2020-21 में Diammonium phosphate (DAP) की प्रति बोरी 512 रुपये की सब्सिडी दी गई। subsidy बढ़ाने से पहले 1200 रुपये में डीएपी खाद की एक बोरी मिलती थी। लेकिन सब्सिडी बढ़ने के बाद डीएपी उर्वरक के रेट कुछ हद तक बढ़ गए हैं। अभी डीएपी की एमआरपी 1350 रुपये है, जो वही रहेगी। यानी डीएपी खाद की एक बोरी मात्र 1350 रुपये में मिलेगी।
ये भी पढ़े- कृषि यंत्रों पर सरकार किसानों को दे रही 94.05 करोड़ की सब्सिडी
इफको ने जारी की यह कीमत
भारतीय कंपनी इफको ने खरीफ सीजन 2022 के लिए उर्वरकों और उर्वरकों की कीमत जारी कर दी है। इफको ने यूरिया 266.50 रुपये प्रति बैग (45 किलो), डीएपी 1,350 रुपये प्रति बैग (50 किलो), एनपीके 1,470 रुपये प्रति बैग (50 किलो), एमओपी 1,700 रुपये प्रति बैग (50 किलो) पर जारी किया है। इस बार केंद्र सरकार ने एनपीके आधारित उर्वरकों की कीमतों को स्थिर रखने के लिए कंपनियों को सब्सिडी देने का फैसला किया था। यही वजह है कि इस बार खाद के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है.
सुपर फर्टिलाइजर के दाम में बढ़ोतरी
किसानों को अब 50 किलो सिंगल सुपर फास्फेट की बोरी 425 रुपये में मिलेगी। यह वृद्धि पिछले वर्ष की तुलना में 151 प्रति बैग है। सुपर फर्टिलाइजर के दाम बढ़ाने का फैसला फर्टिलाइजर कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक में लिया गया। हाल ही में मध्यप्रदेश कृषि उत्पादन आयुक्त शैलेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में उर्वरक समन्वय समिति की बैठक हुई।
बैठक में सिंगल सुपर फास्फेट की दर निर्धारित की गयी। अब किसानों को सुपर फास्फेट पाउडर की एक बोरी 274 रुपये की जगह 425 रुपये (151 रुपये की बढ़ोतरी) में मिलेगी। वहीं, 304 रुपये की जगह दानेदार खाद अब 465 रुपये (161 रुपये की बढ़ोतरी) में मिलेगी।
समितियों से किसानों को मिलेगा 70% उर्वरक
कृषि एवं सहकारिता विभाग को मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के किसानों को अब तक एक लाख 31 हजार टन खाद का वितरण किया जा चुका है. अग्रिम भंडारण योजना में किसानों से ब्याज नहीं लिया जाता है। सहकारी संस्थाओं के माध्यम से किसानों को 70 प्रतिशत उर्वरक सेवा उपलब्ध कराई जाती है।
इस बार सरकार की कोशिश है कि सीजन के दौरान किसानों को खाद के लिए परेशान न होना पड़े. दरअसल, पिछले साल डीएपी और यूरिया को लेकर आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गई थी और सरकार को नकद बिक्री केंद्रों की संख्या बढ़ानी पड़ी थी।
ये भी पढ़े-सोयाबीन पर सरकार दे रही 2000 की सब्सिडी सीधे खाते में आएगे रूपए
बिना सब्सिडी के DAP और यूरिया
वैश्विक स्तर पर उर्वरकों के निर्माण में इस्तेमाल होने वाले कच्चे माल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि हुई है। जिससे कई देशों में खाद के दाम आसमान छू रहे हैं। देश में उर्वरकों के दाम बढ़ाने का भी दबाव था। लेकिन सरकार ने सब्सिडी बढ़ाकर किसानों को बड़ी राहत दी है. बिना सब्सिडी के यूरिया – 2,450 रुपये प्रति बैग (45 किलो), डीएपी 4,073 रुपये प्रति बैग (50 किलो), एनपीके 3,291 रुपये प्रति बैग (50 किलो), एमओपी 2,654 रुपये प्रति बैग (50 किलो)।
जुड़िये KrishiBiz से – ऐसे ही कृषि उपयोगी ज्ञानवर्धक, उपयोगी, आधुनिक तकनीक और कृषि योजनाओं आदि कृषि सम्बंधित जानकारियों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp के Group 01, Group 2, Group 3 को या हमारे Telegram ग्रुप ज्वाइन करें हमारे को Facebook पेज को like करें और अपने साथियो-मित्रों के साथ शेयर जरूर करें।