औषधीय व सुगंध पौधों की खेती शुरू करने वालों किसानो के लिए बढ़िया मौका

(CIMAP) केंद्रीय औषधीय और सुगंध पौधे संस्थान में ट्रेनिंग लेकर खेती शुरू कर सकते है

किसान कई बार नई फसलों की खेती शुरू तो करते हैं, लेकिन सही जानकारी नहीं होने के कारण उन्हें नुकसान भी उठाना पड़ता है। ऐसे में औषधीय व सुगंध फसलों की खेती शुरू करने वाले किसानों के लिए बढ़िया मौका है। CIMAP-केंद्रीय औषधीय एवं सुगंध अनुसंधान संस्थान ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सगंध फसलें जैसे लेमन ग्रास, पामारोजा, मिंट, तुलसी, जिरेनियम, अश्वगंधा, कालमेघ, पचौली और कैमोमाइल जैसी फसलों की कृषि तकनीकियों और प्रोसेसिंग की पूरी जानकारी दी जाएगी। कार्यक्रम में किसानों को फसलों की रोपाई की भी जानकारी दी जाएगी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में औषधीय व सगंध पौधों की गुणवत्ता की जांच और उन्हें बाजार में पहुंचाने की भी जानकारी दी जाएगी।

यह भी पढ़े- Nano Urea क्या हैं, Nano Urea के फायदे क्या हैं, नैनो यूरिया का उपयोग कैसे करें

संस्था में कैसे भाग ले

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कोई भी किसान, प्रसार कार्यकर्ता, उद्यमी या फिर कोई और इन फसलों की जानकारी लेना चाहता है, भाग ले सकता है। ऐसे करें रजिस्ट्रेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए 3000/- की फीस Director, CIMAP, Lucknow के भारतीय स्टेट बैंक लखनऊ की मुख्य शाखा में संख्या संख्या 30267691783 IFSC Code SBIN000012, MICR code 22600200 में 20 अप्रैल, 2023 तक भेजकर अपना रजिस्ट‍्रेशन करा लें।

यह भी पढ़े- गर्मियों में पशुओं को लू लगने के लक्षण और लू से बचाने के लिये उपाय

यह भी पढ़े- अप्रैल माह में बोई जाने वाली फसलों के बारे में जानकारी

भाग लेने वाले प्रतिभागी के लिए जानकारी 

इसके बाद रुपए भेजने का प्रमाण, आवेदन पत्र और एक पहचान पत्र मेल आईडी [email protected] पर भेजा जा सकता है। इस फीस में प्रतिभागी के दोपहर का खाना और पंजीकरण सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी, सभी को अपने रहने की व्यवस्था खुद से करनी होगी। पंजीकरण पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जाएगी। सीटों की संख्या 50 प्रतिभागी तक सीमित है, प्रतिभागियों की संख्या पूरी होने पर रजिस्ट्रेन पहले भी बंद हो सकता है। अधिक जानकारी के लिए संस्थान के फोन नंबर: 0522-2718596, 598, 606, 599, 694 पर संपर्क किया जा सकता है।


जुड़िये KrishiBiz से – ऐसे ही कृषि उपयोगी ज्ञानवर्धक, उपयोगी, आधुनिक तकनीक और कृषि योजनाओं आदि कृषि सम्बंधित जानकारियों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group या हमारे Telegram ग्रुप ज्वाइन करें हमारे को Facebook पेज को like करें और अपने साथियो-मित्रों के साथ शेयर जरूर करें।

 

KrishiBiz Team

KrishiBiz में आपका स्वागत हैं, हमारी टीम में एग्रीकल्चर एक्सपर्ट, तकीनीकी एवं पशुपालन विशेषज्ञ एवं योजनाओ के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। जय हिन्द! जय किसान!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button