किसानों के लिए खुश खबरी सब्सिडी पर सिंचाई यंत्र लेने के लिये अभी आवेदन करें

कृषि में जोखिम कम करने, वर्ष में एक से अधिक फसल लेने एवं भरपूर पैदावार के लिए किसानों के पास सिंचाई के उपयुक्त साधन होना जरूरी है। ऐसे में सभी किसानों तक सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत सिंचाई यंत्र भारी सब्सिडी पर दिये जाते हैं।

सब्सिडी पर सिंचाई यंत्र (Agricultural Machinery On Subsidy): कृषि में जोखिम कम करने, वर्ष में एक से अधिक फसल लेने एवं भरपूर पैदावार के लिए किसानों के पास सिंचाई के उपयुक्त साधन होना जरूरी है। ऐसे में सभी किसानों तक सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत सिंचाई यंत्र भारी सब्सिडी पर दिये जाते हैं। इस कड़ी में मध्य प्रदेश कृषि विभाग द्वारा राज्य में किसानों को अलग-अलग योजनाओं के तहत स्प्रिंकलर सेट, पाइप लाइन सेट, पंपसेट(डीजल/विद्युत), रेनगन सिस्टम अनुदान पर देने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

सिंचाई यंत्र अनुदान हेतु आवेदन

मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों के किसान विभिन्न योजनाओं के तहत सिंचाई यंत्र अनुदान पर लेने के लिये ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। (Agricultural Machinery On Subsidy) किसान सिंचाई उपकरणों हेतु दिनांक 17 जुलाई से 31 जुलाई 2023 के दौरान पोर्टल पर अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे। प्राप्त आवेदनों में से लक्ष्यों के विरूद्ध ऑनलाइन लॉटरी दिनांक 01 अगस्त 2023 को निकाली जाएगी। जिसके बाद चयनित किसान सिंचाई यंत्र खरीद कर सब्सिडी का लाभ ले सकेंगे।

सिंचाई यंत्रों पर दिया जाएगा अनुदान Subsidy

देश में किसानों को उनके क्षेत्र की आवश्यकताओं को देखते हुए सरकार द्वारा अलग–अलग योजनाएं चलाई जा रही है। जिसके तहत किसानों को सब्सिडी पर सिंचाई यंत्र दिये जाते हैं। (Agricultural Machinery On Subsidy)  अभी मध्य प्रदेश कृषि विभाग ने निम्न योजनाओं के तहत राज्य के किसानों से आवेदन मांगे हैं

  • खाद्य एवं पोषण सुरक्षा दलहन – स्प्रिंकलर सेट, पाइप लाइन सेट, पंपसेट(डीजल/विद्युत)
    प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (माइक्रो इरीगेशन) – स्प्रिंकलर सेट, ड्रिप सिस्टम खाद्य एवं पोषण सुरक्षा गेहूँ – स्प्रिंकलर सेट, पाईप लाईन सेट, पंपसेट(डीजल/विद्युत), रेनगन सिस्टम जिले कटनी, सिवनी, सागर, पन्ना, टीकमगढ़, छतरपुर, रीवा, सीधी, सतना, खंडवा, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, रायसेन, विदिशा, राजगढ़, निवाड़ी हेतु।
  • नेशनल मिशन ऑन एडिबल ऑयल तिलहन – स्प्रिंकलर सेट, पंपसेट(डीजल/विद्युत), पाइप लाइन सेट।
  • खाद्य एवं पोषण सुरक्षा टरफा- स्प्रिंकलर सेट, पाईप लाईन सेट (जिले जबलपुर, कटनी, बालाघाट, छिंदवाड़ा, सिवनी, डिण्डोरी, नरसिंगपुर, दमोह, पन्ना, रीवा, सीधी, सिंगरोली, सतना, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, रायसेन, होशंगाबाद, बैतूल हेतु।
  • खाद्य एवं पोषण सुरक्षा धान- पाइप लाइन सेट, पंपसेट (डीजल/विद्युत) (जिले कटनी, मंडला, डिंडोरी, दमोह, पन्ना, रीवा, सीधी, अनूपपुर हेतु। )
  • बुंदेलखंड विशेष पैकेज दलहन- स्प्रिंकलर सेट, पाईप लाईन सेट, पंपसेट (डीजल/विद्युत) ( सागर,दमोह, पन्ना, टीकमगढ़,छतरपुर, दतिया, निवाड़ी ) सिंचाई यंत्रों पर कितना अनुदान (Subsidy) दिया जाएगा?

मध्यप्रदेश में किसानों को अलग–अलग योजनाओं के तहत सिंचाई यंत्रों पर किसान वर्ग एवं जोत श्रेणी के अनुसार अलग–अलग सब्सिडी दिए जाने का प्रावधान है, जो 40 से 55% तक है। (Agricultural Machinery On Subsidy)  इसमें किसान जो सिंचाई यंत्र लेना चाहते हैं वह किसान ई–कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर उपलब्ध सब्सिडी कैलकुलेटर पर सिंचाई यंत्र की लागत के अनुसार उनको मिलने वाली सब्सिडी की जानकारी देख सकते हैं।

आवश्यक दस्तावेज

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • कृषि भूमि के कागजात
  • जाति प्रमाण प्रत्र (केवल अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिए)
  • बिजली कनेक्शन का प्रमाणपत्र जैसे बिल
  • मोबाइल नंबर
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक अकाउंट पासबुक

अनुदान के लिये आवेदन कहाँ करें?

मध्यप्रदेश में सभी योजनाओं के तहत सिंचाई यंत्र अनुदान पर लेने की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया गया है । अतः जो किसान भाई दिये गये सिंचाई यंत्रों पर अनुदान प्राप्त करना चाहते हैं वे किसान ऑनलाइन e-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर कर सकते हैं। जो किसान पहले से पोर्टल पर पंजीकृत है वे आधार OTP के माध्यम से लॉगिन कर आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। वहीं नये किसानों को आवेदन करने से पूर्व बायोमेट्रिक आधार अथेंटिकेशन के माध्यम से पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। पंजीयन की प्रक्रिया पोर्टल पर प्रारम्भ है। किसान यह आवेदन नजदीकी MP ऑनलाइन से या CSC सेंटर से जाकर कर सकते हैं।

अभी आवेदन करें 


जुड़िये KrishiBiz से – ऐसे ही कृषि उपयोगी ज्ञानवर्धक, उपयोगी, आधुनिक तकनीक और कृषि योजनाओं आदि कृषि सम्बंधित जानकारियों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group या हमारे Telegram ग्रुप ज्वाइन करें हमारे को Facebook पेज को like करें और अपने साथियो-मित्रों के साथ शेयर जरूर करें।

 

KrishiBiz Team

KrishiBiz में आपका स्वागत हैं, हमारी टीम में एग्रीकल्चर एक्सपर्ट, तकीनीकी एवं पशुपालन विशेषज्ञ एवं योजनाओ के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। जय हिन्द! जय किसान!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button