मध्यप्रदेश सरकार द्वारा किसानो को खरीफ ऋण चुकाने के समय में वृद्धि

किसानों द्वारा खरीफ फसल का ऋण चुकाने की समय-सीमा बढ़ा कर 30 अप्रैल

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि किसानों द्वारा खरीफ फसल का ऋण चुकाने की समय-सीमा 28 मार्च से बढ़ा कर 30 अप्रैल की जा रही है। यह निर्णय किसानों के आग्रह पर लिया गया है। देश में किसानों को कृषि में निवेश के लिए किसान क्रेडिट कार्ड पर अल्पावधि फसली ऋण उपलब्ध कराया जाता है। किसानों को यह ऋण खरीफ एवं रबी फसलों के लिए दिया जाता है। वहीं समय पर ऋण चुकाने वाले किसानों को ब्याज में छूट दी जाती है। किसान ब्याज अनुदान योजना का लाभ ले सकते हैं।

किसानों को 25% से अधिक फसल नुकसान होने पर दिया जाएगा मुआवजा

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि ओला-वृष्टि से उपजी आपदा में राज्य सरकार किसान भाइयों के साथ है। किसानों को 32 हजार रूपए प्रति हेक्टेयर की दर से राहत राशि प्रदान की जाएगी। किसानों को 25% से 35% की स्थिति में भी राहत राशि उपलब्ध कराई जाएगी और 50% से अधिक नुकसान को 100% मानते हुए राहत दी जाएगी।

यह भी पढ़े- गर्मियों में पशुओं को लू लगने के लक्षण और लू से बचाने के लिये उपाय

अगली फसल के लिए 0% ब्याज पर ऋण

मंत्रीगण अपने-अपने क्षेत्रों में ओला प्रभावित खेतों के सर्वे कार्य में आवश्यक समन्वय और निगरानी करें। यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि प्रभावित किसानों के फसल बीमा योजना के प्रकरण बन जाएँ और किसानों को योजना का लाभ समय रहते मिले। मुख्यमंत्री ने कहा कि ओला प्रभावित किसानों से वसूली स्थगित करने का फैसला भी लिया गया है, उसका ब्याज भी राज्य शासन द्वारा भरा जाएगा। इससे किसानों को अगली फसल के लिए जीरो प्रतिशत ब्याज पर ऋण मिल सकेगा।

यह भी पढ़े- मध्यप्रदेश में 1 अप्रैल से शुरू हो गई पशु एम्बुलेंस सेवा, हेल्प लाइन नंबर 1962

डिफाल्टर कृषकों की ब्याज माफी समाधान

मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य के ऐसे किसान जो सहकारी संस्था से लिए गए ऋणों की माफी के इंतजार में बकायादार हो गए हैं एवं खाद बीज की सुविधा से वंचित हो गए हैं, उन किसानों की बकाया राशि पर लगे ब्याज की राशि सरकार ने भरने की घोषणा अपने बजट में की है। इसके साथ ही सहकारी संस्था में पूर्व से डिफाल्टर किसानों के ऋण पर ब्याज की राशि भी सरकार द्वारा वहन की जाएगी। बजट में ऋण माफी योजना के पात्र डिफाल्टर कृषकों की ब्याज माफी समाधान योजना हेतु 350 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है।

यह भी पढ़े- फिक्स डिपॉजिट स्कीम, किसानो को मिलेगा 6 गुना ज्यादा बड़ा मुनाफा


जुड़िये KrishiBiz से – ऐसे ही कृषि उपयोगी ज्ञानवर्धक, उपयोगी, आधुनिक तकनीक और कृषि योजनाओं आदि कृषि सम्बंधित जानकारियों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group या हमारे Telegram ग्रुप ज्वाइन करें हमारे को Facebook पेज को like करें और अपने साथियो-मित्रों के साथ शेयर जरूर करें।

 

 

KrishiBiz Team

KrishiBiz में आपका स्वागत हैं, हमारी टीम में एग्रीकल्चर एक्सपर्ट, तकीनीकी एवं पशुपालन विशेषज्ञ एवं योजनाओ के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। जय हिन्द! जय किसान!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button