MPEB को सिंचाई के लिए 2 घंटे में देने होंगे ट्रांसफार्मर
विद्युत वितरण कंपनी ने शुरु कर दी तैयारी ट्रांसफार्मर को लेकर नहीं होगी परेशानी
मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों के फायदे लिए यह सुनिश्चित किया है की खेती सिंचाई के लिए बिजली आपूर्ति पर्याप्त रूप से बनी रहे। इस हेतु विद्युत वितरण कंपनी को सख्त निर्देश भी दिए है। ट्रांसफार्मर हो या अन्य कोई परेशानी उसका निराकरण तत्काल किया जाना चाहिए।
ये भी पढ़े MP के इस जिले में बन रही थी नकली DAP खाद, व्यापारी के यहां छापा
रबी फसलों के अधिक उत्पादन के लिए आवश्यक हैं कि फसलों की उचित समय पर सिंचाई की व्यवस्था उपलब्ध हो, किंतु कई बार किसानों को समय पर बिजली आपूर्ति ना होने या अधिक लोड के चलते ट्रांसफार्मर जल जाते हैं या खराब हो जाते हैं, ऐसे में किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में किसानों को ट्रांसफार्मर सम्बंधी समस्याओं से बचाने के लिए मध्यप्रदेश क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने तैयारी की शुरु कर दी है।
ये भी पढ़े PM Kisan Yojna इन गलतियों से नहीं मिलेगी 12वीं किस्त
सूचना पर समस्या का होगा निराकरण
मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अनुसार क्षेत्र के सभी जिलों में ट्रांसफार्मर की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। ट्रांसफार्मर में खराबी आने की सूचना के बाद जल्दी ही इन्हें बदला जायेगा। कंपनी क्षेत्र में 13 लाख से ज्यादा किसानों को रबी सीजन में सिंचाई के लिए गुणवत्तापूर्ण बिजली वितरित की जायेगी। ट्रांसफार्मर में किसी कारण से खराबी आने पर कम से कम समय में पात्रतानुसार बदला जायेगा।
ये भी पढ़े गोपाल रत्न पुरस्कार पशुपालकों को दिया जायेगा 5 लाख का ईनाम, अभी करें आवेदन
2 घंटे में जारी किए जाएँगे ट्रांसफार्मर
मध्य प्रदेश ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के निर्देशानुसार बिजली कंपनी किसानों की हर संभव मदद कर रही है। बिजली कंपनी ने एक माह बाद प्रारंभ होने वाले रबी सीजन की प्रभावी तैयारी कर मालवा-निमाड़ के सभी 15 जिलों की सिंचाई व्यवस्था के लिए 12 हजार ट्रांसफार्मर का अग्रिम स्टॉक रखा है। पात्रतानुसार मात्र 2 घंटे में ट्रांसफार्मर जारी कर दिए जायेंगे, जिससे रबी का सिंचाई कार्य प्रभावित न हो।
ये भी पढ़े बारिश का असर, मध्य प्रदेश में सड़ने लगी सोयाबीन की फसल
8 हजार ट्रांसफार्मर का स्टॉक
कंपनी के स्थाई ट्रांसफार्मर डिपो इंदौर, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, धार, बड़वाह में कुल 8 हजार ट्रांसफार्मर का स्टॉक रहेगा। इसी तरह रबी सीजन के लिए बने अस्थाई डिपो देवास, आगर, शाजापुर, मनासा, बुरहानपुर, खंडवा, बड़वानी, झाबुआ, अलीराजपुर में आवश्यकतानुसार 300 से 600 ट्रांसफार्मर का स्टॉक हर वक्त उपलब्ध रहेगा।
जुड़िये KrishiBiz से – ऐसे ही कृषि उपयोगी ज्ञानवर्धक, उपयोगी, आधुनिक तकनीक और कृषि योजनाओं आदि कृषि सम्बंधित जानकारियों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp के Group 01, Group 2, Group 3 को या हमारे Telegram ग्रुप ज्वाइन करें हमारे को Facebook पेज को like करें और अपने साथियो-मित्रों के साथ शेयर जरूर करें।