प्राकृतिक कृषि विकास योजना, गाय पालन के लिए मिलेगा 10800 का अनुदान

प्राकृतिक कृषि विकास योजना के तहत प्राकृतिक खेती के लिए किसानों को गाय पालन पर अनुदान

मध्यप्रदेश सरकार ने राज्य में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए “प्राकृतिक कृषि विकास योजना” की शुरुआत की है। योजना के तहत राज्य में प्रथम चरण में सभी जिलों के 100-100 ग्रामों का चयन किया जायेगा। प्रत्येक ग्राम में 5 कृषक चयनित कर उन्हें गौ-पालन के लिये अनुदान भी दिया जायेगा।

ये भी पढ़े- PM Kisan Yojna इन गलतियों से नहीं मिलेगी 12वीं किस्त

प्राकृतिक खेती के लिए गाय पालन पर अनुदान सरकार द्वारा पेस्टीसाइड मुक्त फसल उत्पादन, मृदा स्वास्थ्य तथा पर्यावरण-संरक्षण के लिये जैविक एवं प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है। किसानों को प्राकृतिक खेती के लिए प्रोत्साहित करने के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएँ शुरू की गई हैं, योजना के तहत किसानों को अनुदान दिया जा रहा है। इस कड़ी में मध्यप्रदेश सरकार राज्य के किसानों को प्रशिक्षण एवं गाय पालन पर अनुदान दिया जायेगा।

5200 गाँव में होगी प्राकृतिक खेती

प्राकृतिक कृषि विकास योजना राज्य के सभी जिलों के लिए लागू की जाएगी, प्रत्येक जिले से 100–100 गांवों को शामिल किया जाएगा। इस प्रकार योजना के तहत राज्य के 5,200 गावों को शामिल किया गया है। प्रत्येक गावों से 5 कृषक का चयन किया जायेगा। इस प्रकार राज्य के 26,000 किसानों को गौ-पालन के लिये अनुदान दिया जायेगा।

ये भी पढ़े- पॉवर फूल ट्रैक्टर फार्मट्रैक 45 पॉवरमैक्स कीमत और फीचर्स

गाय पालनपर मिलेगा अनुदान

मध्य प्रदेश प्राकृतिक कृषि विकास योजना के तहत चयनित किसानों को गौ-पालन के लिये अनुदान दिया जायेगा। योजना का लाभ उन्हीं किसानों को दिया जायेगा जिनके पास देशी गाय होगी। सभी वर्गों के कृषकों को न्यूनतम एक एकड़ भूमि पर प्राकृतिक कृषि करने की अनिवार्य शर्त पर मात्र एक गाय के लिये 900 रूपये प्रति माह की अनुदान राशि दी जायेगी, अर्थात 10 हजार 800 रूपए प्रतिवर्ष उपलब्ध कराए जाएंगे। चयनित किसानों को एक गाय के लिए ही अनुदान दिए जाने का प्रावधान योजना के तहत किया गया है।

ये भी पढ़े- lahsun pyaj ka bhav 2022 मंडी में 50 पैसे किलों में हुआ नीलाम

किसानों को बनाया जाएगा मास्टर ट्रेनर

किसान-कल्याण तथा कृषि विकास श्री अजित केसरी ने बताया है कि प्राकृतिक कृषि विकास योजना के लिए पोर्टल/मोबाईल एप भी तैयार कर विभागीय अमले के मार्गदर्शन में प्राकृतिक कृषि करने के इच्छुक किसानों का पंजीयन किया जायेगा। पंजीकृत किसानों में से प्रत्येक विकास खण्ड में 5 प्रगतिशील/अग्रणी कृषकों को मास्टर ट्रेनर के रूप में चयनित कर प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रशिक्षण के बाद मास्टर ट्रेनर “प्राकृतिक प्रेरक” कहलायेंगे। इन्हीं प्राकृतिक प्रेरक द्वारा पोर्टल/ मोबाईल एप पर पंजीकृत कृषि करने के इच्छुक सभी कृषकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा।

ये भी पढ़े- बारिश से बर्बाद हुई फसल के नुकसान की भरपाई करेगी सरकार

योजना के तहत जायेगा किसानों का चयन

योजना का क्रियान्वयन जिला स्तर पर ‘आत्मा’ के परियोजना संचालक द्वारा किया जायेगा। विकासखण्डवार चयनित हितग्राहियों की सूची का अनुमोदन आत्मा की गवर्निंग बॉडी द्वारा किया जायेगा। योजना की मॉनिटरिंग का कार्य “मध्यप्रदेश प्राकृतिक कृषि विकास बोर्ड” में गठित राज्य एवं जिला स्तर की समितियां करेंगी।


जुड़िये KrishiBiz से – ऐसे ही कृषि उपयोगी ज्ञानवर्धक, उपयोगी, आधुनिक तकनीक और कृषि योजनाओं आदि कृषि सम्बंधित जानकारियों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp के Group 01Group 2Group 3 को या हमारे Telegram ग्रुप ज्वाइन करें हमारे को Facebook पेज को like करें और अपने साथियो-मित्रों के साथ शेयर जरूर करें।

KrishiBiz Team

KrishiBiz में आपका स्वागत हैं, हमारी टीम में एग्रीकल्चर एक्सपर्ट, तकीनीकी एवं पशुपालन विशेषज्ञ एवं योजनाओ के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। जय हिन्द! जय किसान!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button