जानिए क्या है DAP, यूरिया सहित अन्य कंपनियों की खाद का भाव

Prices of Urea, DAP and other fertilizers सरकार और खाद कंपनी ने जारी किये दाम

Prices of Urea, DAP and other fertilizers खरीफ फसलों की बुआई हो चुकी है, किसान किसान भाइयों को फसल के लिए पोषक तत्वों की जरुरत पड़ने लगी है। जिनकी पूर्ति के लिए आवश्यकता के अनुसार DAP , यूरिया एवं अन्य रासायनिक खाद खरीद रहे हैं।

किसानों को यह खाद कम दामों पर मिल सके इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा खाद कम्पनियों को सब्सिडी दी जाती है, जिसके बाद यह उर्वरक किसानों को कम दामों पर मिलते हैं।

ये भी पढ़े- PMFBY रजिस्ट्रेशन कैसे करें, फसल बीमा के लिए अभी करें ये काम

Prices of Urea, DAP and other fertilizers

इसके बाद भी लालच के कारण कई दुकानदार किसानों भाइयों को यह खाद ज्यादा कीमतों पर बेचते हैं। कोई भी दुकानदार खाद के अधिक दाम ना वसूल पाए इसके लिए सरकार ने कड़े कदम उठाये है। सरकार एवं कम्पनियों के द्वारा पहले से मूल्य तय कर दिए जाते हैं।

बिहार सरकार ने राज्य में किसानों को असली खाद उचित दाम पर मिल सकें इसके लिए सभी कम्पनियों के द्वारा उत्पादित उर्वरकों के अधिकतम खुदरा मूल्य MRP जारी कर दिए हैं।

साथ ही सरकार ने राज्य के किसानों की सुविधा के लिए हेल्प लाइन नम्बर भी जारी किया है। यदि कोई विक्रेता या दुकानदार किसानों को MRP से अधिक कीमत पर खाद बेचता है तो किसान उस नम्बर पर शिकायत कर सकते हैं। शिकायत सही पाए जाने पर सम्बंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़े- Kusum Solar Pump Yojana Uttar Pradesh | ऑनलाइन आवेदन करें

DAP, यूरिया एवं MOP खाद/उर्वरक का मूल्य MRP

  • यूरिया (नीम लेपित) (45 किलोग्राम)-266.50 रुपये
  • डी.ए.पी. (50 किलोग्राम)–1350 रुपये
  • एम.ओ.पी. (50 किलोग्राम)–1700 रुपये

अन्य कम्पनियों के खाद के भाव (MRP)

किसान भाइयों नीचे दिए गए सभी कंपनियों की खाद की सूची है जो प्रति बोरा (50 किलो) के लिए रहेंगे। इन सभी उर्वरकों/खाद में प्रति बोरी जी.एस.टी. (GST) जुड़ा हुआ है अतः किसानों को इस पर किसी भी तरह का कोई अतिरिक्त टैक्स या चार्ज नहीं देना है। अगर कोई दुकानदार इन कीमतों के अलाव अन्य शुल्क के नाम पर अधिक दाम मांगता है तो उसकी शिकायत की जनि चाहिए।

कंपनी का नामअमो.सल्फेटएस.एस.पी.एस.एस.पी.
(पाउडर)
12:32:1610:26:2620:20:0:1316:20:0:1315:15:1514:28:14
इंडोरामा59514701550
पारादीप फाँस्फेट लि.1470
गुजरात स्टेट फर्टि.लि.10001400
कोरोमंडल5905501450
इफको14701400
राष्ट्रीय के.मि.ली.1470
खेतान केमि.लि.690650
इंडियन पोटाश लि.5555151470
एशियन फर्टि.590550
फर्टि.एंड.केमि.ट्रावनकोर लि.1490
चंबल फर्टि.एंड केमी.लि.1470

ये भी पढ़े- इन फसलों की खेती करने पर सरकार दे रही सब्सिडी

किसान खाद जुडी शिकायत इस नम्बर पर

बिहार सरकार द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि किसी भी परिस्थिति में खाद के साथ अन्य उत्पाद को टैगिंग करना अवैध है। सभी किसान भाइयों से अनुरोध है कि उर्वरकों/खाद के साथ जबरदस्ती यदि किसी भी उत्पाद की बिक्री की जाती है

तो इसकी भी शिकायत जिला कृषि कार्यालय के हेल्प लाईन नम्बर अथवा मुख्यालय हेल्प लाईन पर कर सकते हैं। किसी भी कठिनाई या शिकायत की स्थिति में मुख्यालय के दूरभाष संख्या 0612-2233555 या ज़िला स्तर पर ज़िला पदाधिकारी/ ज़िला कृषि पदाधिकारी को सूचना सुबह 10 बजे शाम 6 बजे तक दे सकते हैं।

ये भी पढ़े- soybean ki fasal के प्रमुख खरपतवार, नुकसान और निदान की विधि

उर्वरक/खाद ख़रीदते समय इस बात का रखें ध्यान

उर्वरक के बोरे पर अधिकतम खुदरा मूल्य अंकित होना अनिवार्य है। अधिक मूल्य पर उर्वरकों की बिक्री कारण ई.सी. एक्ट॰ के तहत दंडनीय अपराध है।

किसान खाद/उर्वरक अधिकृत विक्रेता से बोरे पर छपे अधिकतम खुदरा मूल्य पर पास (PoS) बायो मैट्रिक प्रमाणीकरण से ही ख़रीदें। इसके अलावा इस बात का ध्यान जरूर रखे की दुकानदार से खाद बिक्री की रसीद अवश्य लें।

जुड़िये KrishiBiz से – ऐसे ही कृषि उपयोगी ज्ञानवर्धक, उपयोगी, आधुनिक तकनीक और कृषि योजनाओं आदि कृषि सम्बंधित जानकारियों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp के Group 01Group 2Group 3 को या हमारे Telegram ग्रुप ज्वाइन करें हमारे Facebook पेज को like करें और अपने साथियो-मित्रों के साथ शेयर जरूर करें।

KrishiBiz Team

KrishiBiz में आपका स्वागत हैं, हमारी टीम में एग्रीकल्चर एक्सपर्ट, तकीनीकी एवं पशुपालन विशेषज्ञ एवं योजनाओ के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। जय हिन्द! जय किसान!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button