बहुत उपयोगी हैं Sauda Patrak App किसानो की डिजिटल मंडी

Sauda Patrak App को मिली भारी सफलता | कृषि उपज मंडियों के साथ किसान हुए मालामाल

Souda Patrak App किसानो की डिजिटल मंडी (Digital Mandi) हैं जो किसानों को घर बैठे मोबाइल से अपनी कृषि उपज बैचने की प्रक्रिया को बहुत ही आसान बनाएगा। आइयें जानते है कैसे Souda Patrak Mobile App ने राज्य के कृषि मंडियों के आवक आने के साथ-साथ किसानों की आय में वृद्धि की।

किसान के साथ व्यापारी भी इस डिजिटल मंडी ऐप के इस्तेमाल से अच्छी कमाई कर रहे हैं। मोबाइल एप के उपयोग से कृषि व्यवसाय लगातार प्रगति कर रहा है। सौदा पत्रक ऐप का ही कमाल हैं की कृषि उपज मंडी में आवक के साथ किसानो का खर्चा काम हुआ और किसानों की आय कई गुना बढ़ गई हैं।

ये भी पढ़े- MP Balram Talab Yojana 2022

Sauda Patrak App MP राज्य सरकार द्वारा लॉन्च किया गया था। जिससे कृषि मंडियों की आवक और किसानों की आय बढ़ी-मध्य प्रदेश के कृषि उपज मंडियों में सौदा पत्रक ऐप के माध्यम से आवक तेजी से बढ़ी है, जिससे किसानों और व्यापारियों को लाभ हुआ है और उनकी आय भी बढ़ी है।

पूर्व में दुकान, वाहन, परिवहन के साधन और अन्य कई कारणों से सीधे मंडियों में नहीं आ सकने वाले व्यापारियों और किसानों ने सौदा पत्रक ऐप के रूप में एक उपयोगी विकल्प खोजा है। सौदा पत्रक से किसानों की आय में करीब 35 फीसदी का इजाफा हुआ है, वहीं मंडियों में आवक भी करीब 15 फीसदी बढ़ी है. यह जानकारी एम.पी. मंडी बोर्ड के प्रबंध निदेशक श्री विकास नरवाल ने कृषि जगत को विशेष बैठक दी।

ये भी पढ़े- सरकार किसानों को दे रही 3000 रुपये महीना-कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन

emandi app से किसानों की आय में भी हुई वृद्धि

आँकड़ों के हिसाब से मंडी बोर्ड का ग्राफ बढ़ता देख दे रहा है। किसानों, व्यापारियों द्वारा ऐप के व्यापक उपयोग के कारण पिछले दिनों सौदा पत्रक बाजार शुल्क में भी 150 करोड़ रुपये से अधिक की वृद्धि हुई है। वर्ष, जो कि वर्ष 2020-21 में 98.69 करोड़ रु. ही है। वर्ष 2021-22 में लगभग 390 लाख टन की रिकॉर्ड कृषि उपज हुई थी जो वर्ष 2020-21 में केवल 348 लाख टन थी। यानी आवक में केवल 15 प्रतिशत की वृद्धि हुई लेकिन आय में 35 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

इस सम्बन्ध में एम.पी. मंडी बोर्ड के प्रबंध निदेशक श्री विकास नरवाल ने कहा कि किसान को उसकी उपज जैसे गेहूं, चना, सोयाबीन और सरसों सहित अन्य वस्तुओं के बेहतर दाम मिले हैं। उनके द्वारा किए गए आकलन के अनुसार यदि देखा जाए तो वर्ष 2020-21 में जहां विभिन्न फसलों को कवर करने वाले किसानों को औसतन 2850 रुपये प्रति क्विंटल मिलेगा। जबकि साल 2021-22 में यह बढ़कर करीब 3300 रुपये प्रति क्विंटल हो गया। मूल्य पाया गया है जो लगभग 17 प्रतिशत अधिक है और किसानों की प्रगति में सहायक है।

ये भी पढ़े- किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान पर मिलेगी दो मुर्रा भैंस

Sauda Patrak से इन संभागों की मंडी में हुआ फायदा 

मण्डी की आय के संबंध में श्री नरवाल का कहना था कि वर्ष 2021-22 में मंडी के सभी सात संभागों ग्वालियर, उज्जैन, इंदौर, भोपाल, सागर, जबलपुर और रीवा की आय वर्ष 2020-21 की तुलना में बढ़ी है. जिससे मंडी की कुल आय में इजाफा हुआ है। बढ़ गया है। पिछले साल मंडी की आमदनी करीब 1034 करोड़ रुपए थी, जो पिछले साल 2020-21 से करीब 400 करोड़ रुपए ज्यादा है।

साल 2020-21 में करीब 628 करोड़ रुपये की आमदनी हुई थी। चालू वित्त वर्ष 2022-23 के संबंध में कहा कि अप्रैल से मई तक करीब दो माह में गेहूं, चना और सरसों जैसी फसलों की आवक के कारण मंडियों में बहिर्वाह होता है. लगभग 20 हजार करोड़ के व्यापार हुए हैं और 300 करोड़ से अधिक की आय हुई है।

Sauda Patrak App क्या है

किसानों और व्यापारियों को मंडियों के बाहर कानूनी रूप से व्यापार करने के लिए और अधिक विकल्प देते हुए एक सौदा पत्रक ऐप तैयार किया गया है। यह एक डिजिटल मार्केट है जो मोबाइल के जरिए किसानों और व्यापारियों के काम को आसान बनाता है। यहाँ किसान e-mandi bhav जान सकते हैं और अपनी उपज बेच सकते हैं।

Sauda Patrak App के फायदे

  • जिंसों की विभिन्न गल्ला मंडी के भाव की जानकारी किसानों को अपने मोबाइल पर मिल जाएगी।
  • जिंसों (Commodity) की तेजी-मंदी की सटीक भविष्यवाणी।
  • लगातार तकनीकी तथा भौतिकी विश्लेषण।
  • किसानों और व्यापारियों को मिलेगी वायदा बाजार की तेजी मंदी के साथ समय -समय पर ट्रेडिंग टिप्स।
  • समय-समय पर केंद्र सरकार एवं राज्य सर्कार की सरकारी नीतियों में होने वाले परिवर्तन की जानकारी मिलती रहेगी।
  • इसके अलावा वह सब कुछ जो आपके व्यापार में लाभ के लिए उपयोगी है।

ये भी पढ़े- Krishi Udan Scheme 2022

कब लॉन्च किया गया Souda Patrak App 

मध्य प्रदेश के किसानों को घर बैठे अपनी उपज बेचने में सक्षम बनाने के लिए मंडी बोर्ड द्वारा एक पहल की गई है। कोरोना महामारी (Covid-19) संकट काल में मध्य प्रदेश की मंडियां बंद होने के कारण राज्य सरकार ने व्यापारियों को किसानों के घरों से कृषि उपज खरीदने की अनुमति दी थी।
इस व्यवस्था के माध्यम से किसानों और व्यापारियों की भागीदारी को देखते हुए, सौदा पत्रक से खरीद प्रक्रिया के सफल परिणाम के बाद, सरकार ने मोबाइल ऐप के माध्यम से खरीद प्रणाली को स्थायी रूप दिया। इसे लगातार बनाए रखने के लिए मंडी बोर्ड के युवा उत्साही प्रबंध निदेशक श्री विकास नरवाल ने 15 सितंबर 2021 को एक सर्कुलर जारी कर सभी मंडी सचिवों को मंडी परिसर के बाहर कृषि उपज की खरीद-बिक्री डील शीट एंड्रायड मोबाइल के माध्यम से करने का निर्देश दिया. अनुप्रयोग। दिए गए।

कैसे काम करता है सौदा पत्रक ऐप

इसमें व्यापारी जब उपज खरीदने के लिए किसान के पास पहुंचता है तो उसे Sauda Patrak App में किसान के मोबाइल नंबर समेत कई अहम जानकारियां दर्ज करनी होती हैं। इसके बाद किसान के पास OTP आता है। किसान और व्यापारी के बीच सौदा तय होने पर उपज की मात्रा App में दर्ज की जाती है।

इसके बाद किसान के पास दोबारा सहमति के लिए एक OTP आता है, उसके बाद ही भुगतान की प्रक्रिया शुरू होती है। जब व्यापारी भुगतान करता है तो किसान के पास OTP आता है। उसकी पुष्टि के बाद ही परमिट शीट जारी की जाती है और उपज को उठाने की अनुमति दी जाती है।

ये भी पढ़े- e Krishi yantra anudan yojana 2022

Sauda Patrak App Download कैसे करें

  • e anugya की आधिकारिक वेबसाइट eanugya.mp.gov.in पर आपको दायीं तरफ Download सौदा-पत्रक ऐप का ऑप्शन दिखाई देगा। ऐप इंस्टॉल करने के लिए उस पर क्लिक करें।
  • आप Google Play Store से भी download कर सकते हैं गूगल प्ले स्टोर पर पर जाकर Sauda Patrak या e mandi app सर्च करें वहां आपको app मिल जायेगा। Download करने के पश्चात् ऊपर बताई गई प्रोसेस से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

Sauda Patrak App के लिए पहले Registration कैसे करें

इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको वेबसाइट eanugya.mp.gov.in पर जाना होगा। इसमें व्यापारी को अपना रेजिस्ट्रेशन कराना होता है। रजिस्टर विकल्प का चयन करने के बाद व्यापारी से सात अंकों का मूल्य नंबर मांगा जाएगा, उसे भरना होगा। यदि आपको मान नंबर नहीं पता है तो आप अपनी मंडी में संपर्क करके मान नंबर प्राप्त कर सकते हैं।

sauda patrak app mp

इसके बाद सेंड OTP बटन पर क्लिक करते ही बाजार में रजिस्टर्ड आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा। OTP दर्ज करें और I want user Id और पासवर्ड के चेक बॉक्स पर क्लिक करें और सेव बटन पर क्लिक करें। सेव बटन पर क्लिक करते ही User ID और Password आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाएगा।

यदि आपका पंजीकरण पूरा हो गया है और किसी कारण से आपको संदेश नहीं मिलता है, तो आप यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त करने के लिए अपनी मंडी से संपर्क कर सकते हैं। इस यूजर आईडी और पासवर्ड से व्यापारी डील शीट मोबाइल एप में लॉग इन कर सकते हैं।

eanugya mp vyapari login कैसे करें

Sauda Patrak App Download करने के बाद फ़्लैश स्क्रीन के बाद आपको डैशबोर्ड दिखाई देगा इस पर आपको e vyapari login ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करने के बाद आपको अपना पूर्व में बनाया हुआ User ID और Password को सबमिट करें।

जैसे ही यूजर vyapari login करेगा, उन्हें डैशबोर्ड दिखाई देगा। डैशबोर्ड में लॉग इन करने वाले उपयोगकर्ता के नाम सहित व्यापारी के सभी विवरण प्रदर्शित होंगे। मेनू खोलने का बटन डैशबोर्ड के शीर्ष कोने पर दिया गया है। इस मेन्यू में जाकर डील शीट के लिंक पर क्लिक करने से ट्रांजेक्शन शीट एंट्री का फॉर्म खुल जाएगा।

eanugya mp vyapari login

Sauda Patrak App में सभी जानकारियां भरे

इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियां भरना अनिवार्य है। उपज, किस्म, विक्रेता का नाम और पता, नीलामी दर से लेकर उपज का कारण तक भरना होगा। यह प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होगी। इस पूरी प्रक्रिया को विस्तार से जानने के लिए आप इस लिंक eanugya.mp.gov.in पर जा सकते हैं।


जुड़िये KrishiBiz से – ऐसे ही कृषि उपयोगी Farming Tips, ज्ञानवर्धक, उपयोगी, आधुनिक तकनीक और कृषि योजनाओं आदि कृषि सम्बंधित जानकारियों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp के Group को या हमारे Telegram ग्रुप ज्वाइन करें और अपने साथियो-मित्रों के साथ शेयर जरूर करें।


अगर हमारे किसान भाई खेती-किसानी से जुड़ी कोई खबर, अनुभव या जानकारी हमारे साथ शेयर करना चाहते हैं तो आप हमें इस नंबर 75669 51212 या [email protected] ईमेल आईडी पर रिकॉर्डिंग या लिखकर भेज सकते हैं। हम आपके लेख को भारत के हर किसान तक पहुंचने का प्रयास करेंगे। क्योंकि krishibizz का लक्ष्य हैं देश के हर किसान को संपन्न बनाना क्योकि देश का किसान संपन्न होगा तो देश तरक्की करेगा।

KrishiBiz Team

KrishiBiz में आपका स्वागत हैं, हमारी टीम में एग्रीकल्चर एक्सपर्ट, तकीनीकी एवं पशुपालन विशेषज्ञ एवं योजनाओ के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। जय हिन्द! जय किसान!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button