दलहन की कीमतों में वृद्धि किसानों ने रोका माल- जानिए भाव में आये उछाल का कारण

Increase In Prices Of Pulses खरीफ सीजन में दलहन की बुवाई घटने का अंदेशा, मानसून लेट होने से भाव में आई तेजी

Increase In Prices Of Pulses बारिश का इंतजार जारी है। मौसम विभाग ने पहले 10 जून तक प्री मानसून एक्टिविटी मप्र समेत आसपास शुरू होने की उम्मीद जताई थी। हालांकि अब मानसून करीब आठ दिन लेट होने की बात कही जा रही है। मानसून के खेंच से मंडियों में दलहन की आवक पिछले एक सप्ताह से कमजोर देखने को मिल रही है।

ये भी पढ़े- IFFCO ne Jari Kiye Khaad ke Naye Daam | खाद के नए भाव जारी May 2022

इसका प्रमुख कारण स्टाकिस्टों की पकड़ मजबूत होना है जिससे दलहन की कीमते तेज हो रही। खरीफ सीजन में दलहन की बुवाई घटने का अंदेशा भी जताया जा चुका है जो स्टाकिस्टों को बल दे रहा है। सरकारी खरीदी को देखकर किसान भी माल रोकने में लगे हैं। चारों ओर उम्मीद है कि चुनावी मौसम है ऐसे में सरकार खरीदी से पीछे नहीं हटेगी।

चना दो दिन में करीब 150 रुपये तक उछला

चने में मिलों की अच्छी पूछपरख रहने और मंडी में आवक कम होने से भाव में तेजी जारी रही। चना दो दिन में करीब 150 रुपये तक उछल गया है। मंगलवार को चना कांटा 4750 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुंच गया। वहीं आयातकों की बिकवाली कम होने से मंडियों में मसूर की शार्टेज बनने लगी है जिससे मसूर के दाम 50 रुपये बढ़कर 4700 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुंच गए। तुवर दाल में उपभोक्ता पूछपरख धीरे-धीरे बढ़ने के कारण कीमतों में एकतरफा तेजी की स्थिति बनी हुई है।

ये भी पढ़े- Khad ki Price – खाद पर सब्सिडी होगी दुगनी

100 रुपये और बढ़ गई तुवर दाल-Increase In Prices Of Pulses

मंगलवार को तुवर दाल 100 रुपये और बढ़ गई। इधर, मिलों की भी तुवर में लेवाली बढ़ने लगी है जिससे तुवर में भी तेजी का वातावरण रहा। तुवर महाराष्ट्र सफेद 6200- 6500 कर्नाटक नई 6400-6600 निमाड़ी तुवर 5500-5900 रुपये प्रति क्विंटल बोली गई।

दूसरी ओर सरकारी खरीदी की उम्मीद में मूंग में स्टाकिस्टों की पकड़ मजबूत रहने से भाव तेजी की ओर अग्रसर है। मंगलवार को मूंग बेस्ट 6200-6350 एवरेज 5200-5700 रुपये प्रति क्विंटल बोली गई। मूंग दाल में 100 रुपये की और तेजी रही।

ये भी पढ़े- किसानों के लिए गुड न्यूज़ प्याज और लहसुन के भाव में आएगी तेजी

मूंग की सरकारी खरीदी शुरू होने की संभावना

मध्य प्रदेश में ग्रीष्मकालीन मूंग की खरीदी के लिए मध्य प्रदेश सरकार को केंद्र सरकार से अनुमति मिलने की चर्चा जोरों पर है। आसार हैं कि 2.25 लाख टन मूंग खरीदी की अनुमति दी गई है। इस साल मध्य प्रदेश में पांच लाख टन से अधिक ग्रीष्मकालीन मूंग उत्पादन हुआ है।

सूत्रों के अनुसार मध्य प्रदेश सरकार जल्द ही राज्य में किसानों का पंजीकरण और फिर मूंग खरीदी शुरू कर सकती है। इसके चलते सोमवार को मंडी में मूंग की आवक बेहद कमजोर रही, जबकि नीचे दामों की वजह से मिलों की पूछपरख भी अच्छी रहने से सोमवार को मूंग में करीब 200 रुपये उछल गए।

दलहन के दाम

  • चना कांटा 4750
  • नया विशाल 4550- 4650
  • मसूर 6700
  • तुवर महाराष्ट्र सफेद 6200-6500
  • कर्नाटक नई 6400-6600
  • निमाड़ी तुवर 5500-5900
  • मूंग बेस्ट 6200-6350
  • एवरेज 5200-5700
  • उड़द बोल्ड 6500-7000
  • मीडियम 5500- 6200
  • नई उड़द 6100-6600
  • हलकी 2500-4500
  • सरसों निमाड़ी 6000- 6200
  • रायडा 6100-6300 रुपये।

ये भी पढ़े- बारिश से पहले खेत में यह कर लिया तो होगा दुगना मुनाफा

दालों के दाम

Increase In Prices Of Pulses चना दाल 5700-5800 मीडियम 5900-6000 नई दाल 8700-9400 बेस्ट 6100- 6200 मसूर दाल 8000-8100 बेस्ट 8200-8300 मूंग दाल 7900-8000 बेस्ट 8100- 8200 मूंग मोगर 8600-8700 बेस्ट 8800-8900 तुवर दाल 7800-7900 मीडियम 8000- 8100 बेस्ट 8200-8400 उड़द दाल 8200-8300 बेस्ट 8400- 8500 उड़द मोगर 8900-9100 बेस्ट 9200-9300 रुपये क्विंटल।


जुड़िये KrishiBiz से – ऐसे ही कृषि उपयोगी Farming Tips, ज्ञानवर्धक, उपयोगी, आधुनिक तकनीक और कृषि योजनाओं आदि कृषि सम्बंधित जानकारियों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp के Group 01Group 2Group 3 को या हमारे Telegram ग्रुप ज्वाइन करें हमारे को Facebook पेज को like करें और अपने साथियो-मित्रों के साथ शेयर जरूर करें।

आपके पास कृषि सम्बंधित कोई प्रश्न या समस्या हो तो निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें, हम कोशिश करेंगे की आपकी समस्या या प्रश्न का निदान कृषि विशेषज्ञ के द्वारा प्राप्त हो।

KrishiBiz Team

KrishiBiz में आपका स्वागत हैं, हमारी टीम में एग्रीकल्चर एक्सपर्ट, तकीनीकी एवं पशुपालन विशेषज्ञ एवं योजनाओ के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। जय हिन्द! जय किसान!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button