धान-ज्वार-बाजरा उपार्जन 2025-26: 15 सितंबर से पंजीयन, किसानों की सुविधा के लिए सीहोर में कंट्रोल रूम
मध्यप्रदेश में धान-ज्वार-बाजरा उपार्जन हेतु 15 सितंबर से किसान पंजीयन शुरू। सीहोर में कंट्रोल रूम बनाकर पंजीयन, खरीदी और भुगतान की समस्याओं का समाधान होगा।

धान-ज्वार-बाजरा उपार्जन 2025-26: मध्यप्रदेश सरकार ने खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर धान और मोटे अनाज (ज्वार एवं बाजरा) की खरीदी की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए किसानों का पंजीयन 15 सितंबर से 10 अक्टूबर 2025 तक किया जाएगा।
किसानों की सुविधा के लिए पंजीयन, खरीदी और भुगतान से जुड़ी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करने हेतु सीहोर जिले में कंट्रोल रूम बनाया गया है। कलेक्टर श्री बालागुरू के. के. के निर्देश पर यह कंट्रोल रूम कलेक्ट्रेट कार्यालय के खाद्य शाखा कक्ष क्रमांक-114 में स्थापित किया गया है।
किसानों की समस्याओं का होगा त्वरित समाधान
कंट्रोल रूम की जिम्मेदारी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के लिपिक रवि झारिया और सपोर्ट स्टाफ नन्दलाल सूर्यवंशी को दी गई है। ये कर्मचारी किसानों की समस्याओं को सुनेंगे, उन्हें रजिस्टर में दर्ज करेंगे और तुरंत संबंधित अधिकारियों तक पहुंचाएंगे।
पंजीयन से जुड़ी परेशानी
खरीदी (उपार्जन) की दिक्कतें
भुगतान से जुड़ी समस्या
इन सभी मामलों का समाधान कंट्रोल रूम स्तर पर किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- सितंबर में बोएँ ये सब्ज़ियाँ, सर्दी आने से पहले हो जाएँगी तैयार, पाएं शानदार मुनाफा
शिकायत दर्ज करने और निपटारे की प्रक्रिया
किसानों की शिकायतें फोन पर ही दर्ज कर अधिकारियों तक भेजी जाएंगी।
मुख्यमंत्री हेल्पलाइन और अन्य माध्यमों से आने वाले आवेदन भी कंट्रोल रूम के माध्यम से हल होंगे।
बारिश, आगजनी या अन्य आपात स्थिति की जानकारी तुरंत विभाग और उपार्जन केंद्रों को दी जाएगी।
कंट्रोल रूम कब तक काम करेगा?
यह कंट्रोल रूम तब तक कार्यरत रहेगा जब तक कि खरीफ पंजीयन, उपार्जन और संपूर्ण भुगतान की प्रक्रिया पूरी तरह समाप्त नहीं हो जाती। किसानों की सुविधा के लिए यह केंद्र एक तरह से सहायता केंद्र (Help Desk) की तरह काम करेगा।
यह भी पढ़ें- MP Solar Pump Yojana 2025: 20 लाख किसानों को सोलर पावर पंप, सीएम यादव का ऐलान
जुड़िये KrishiBiz से – ऐसे ही कृषि उपयोगी ज्ञानवर्धक, उपयोगी, आधुनिक तकनीक और कृषि योजनाओं आदि कृषि सम्बंधित जानकारियों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group या हमारे Telegram ग्रुप ज्वाइन करें हमारे को Facebook पेज को like करें और अपने साथियो-मित्रों के साथ शेयर जरूर करें।