Jackfruit Cultivation: किसानों के लिए खुशखबरी सरकार दे रही कटहल की खेती पर 50% सब्सिडी
सरकार ने इकाई लागत प्रति हेक्टेयर 60 हजार रुपये निर्धारित की है (jackfruit cultivation) इसके ऊपर से सरकार किसानों को 50 फीसदी अनुदान देगी
jackfruit cultivation बिहार में खेती- किसानी करने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है। उन्हें बिहार सरकार बागवानी करने पर बंपर सब्सिडी देगी। इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने सारी तैयारी कर ली है। नीतीश सरकार का मानना है कि पारंपरिक फसलों के साथ- साथ अगर प्रदेश के किसान बागवानी की खेती करते हैं, तो उनकी आमदनी बढ़ जाएगी।
यही वजह है कि बिहार सरकार ने एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत कटहल का रकबा विस्तार करने का प्लान बनाया है। खास बात यह है कि प्रदेश में कटहल की खेती करने पर सरकार किसानों को 50% सब्सिडी राशि देगी। इसके लिए सरकार ने इकाई लागत प्रति हेक्टेयर 60 हजार रुपये निर्धारित की है। (jackfruit cultivation) इसके ऊपर से सरकार किसानों को 50% अनुदान देगी।
50 percent subsidy on jackfruit cultivation
यानी कि अगर बिहार में किसान एक हेक्टेयर में कटहल की खेती करते हैं, तो उन्हें सरकार की तरफ से 30 हजार रुपये फ्री में दिए जाएंगे। (jackfruit cultivation) बस इसके लिए किसानों को उद्यान निदेशालय के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। अगर किसान भाई इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो http://horticulturebihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
- मध्य प्रदेश में अब किसानों को आसानी से मिलेगा बिजली कनेक्शन
- किसानों के लिए बड़ी खबर, फेस ऑथेंटिकेशन फीचर वाला पीएम किसान मोबाइल ऐप लॉन्च
इस तरह उठाएं सब्सिडी का लाभ
एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के अंतर्गत कटहल की खेती करने के लिए मिलेगा प्रति इकाई लागत (₹ 60,000 / हेक्टेयर ) का 50% अनुदान | योजना का लाभ लेने हेतु ऑनलाइन https://t.co/LtEu7qEQA9 पर आवेदन कर सकते है।@KumarSarvjeet6 @SAgarwal_IAS @dralokghosh @Agribih @abhitwittt pic.twitter.com/B0GRCnbuRm
— Directorate Of Horticulture, Deptt of Agri, Bihar (@HorticultureBih) July 21, 2023
बिहार सरकार सिर्फ कटहल की खेती पर ही सब्सिडी राशि नहीं दे रही है, बल्कि अन्य बागवानी फसलों की खेती के ऊपर भी बंपर अनुदान दे रही है। फिलहाल, बिहार सरकार प्रदेश में जामुन का रकबा भी बढ़ाना चाहती है। इसके लिए उसने किसानों को सब्सिडी देने का ऐलान किया है। (jackfruit cultivation) जो किसान योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, वे उद्यान निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट http://horticulturebihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
- क्या आपको मिलेंगे पीएम किसान की 14वीं किस्त के पैसे? इस सरल तरीके से जानिए
- किसान और सामान्य लोग कृषि के क्षेत्र में ये काम करके बन सकते है अमीर
प्रति हेक्टेयर पर मिलेंगे 60 हजार रुपये
खास बात यह है कि कटहल की तरह जामुन की खेती के लिए भी बिहार सरकार ने इकाई लागत 60 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर निर्धारित की है। अगर किसान भाई एक हेक्टेयर में जामुन की खेती करते हैं, तो उन्हें 60 हजार रुपये के ऊपर 50% सब्सिडी मिलेगी। यानी कि किसानों को 60 हजार में से 30 हजार रुपये सरकार की तरफ से फ्री में दिए जाएंगे। (jackfruit cultivation)ऐसे में किसानों को महज 30 हजार रुपये ही लोन के रूप में वापस करना होगा।
जुड़िये KrishiBiz से – ऐसे ही कृषि उपयोगी ज्ञानवर्धक, उपयोगी, आधुनिक तकनीक और कृषि योजनाओं आदि कृषि सम्बंधित जानकारियों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group या हमारे Telegram ग्रुप ज्वाइन करें हमारे को Facebook पेज को like करें और अपने साथियो-मित्रों के साथ शेयर जरूर करें।