गन्ने की 2 नई किस्म विकसित होगी अधिक पैदावार

गन्ना नई किस्म को.शा. 17231 एवं यू.पी.14234 किसानों को होगा तगड़ा मुनाफा

sugarcane देश में कृषि के क्षेत्र में उन्नति और किसानों के आर्थिक विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। यही कारण है की कृषि वैज्ञानिकों के द्वारा नई-नई क़िस्में विकसित की जा रही है। वैज्ञानिकों के द्वारा विकसित की जा रही। इन किस्मों से न केवल अधिक पैदावार प्राप्त होती है बल्कि यह क़िस्में रोग प्रति रोधी होने के चलते फसल उत्पादन की लागत में भी कम आती है।

ये भी पढ़े किसानों को ट्रैक्टर खरीदने पर मिलेगी 1 लाख की सब्सिडी

इस कड़ी में “बीज गन्ने एवं गन्ना (sugarcane) किस्म स्वीकृत उपसमिति” की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में वैरायटल रिलीज़ कमेटी द्वारा गन्ना किसानों हेतु 2 नई गन्ना किस्मों को.शा. 17231 एवं यू.पी. 14234 को प्रदेश में सामान्य खेती हेतु जारी किया गया है।

उत्तर प्रदेश सरकार के गन्ना आयुक्त संजय आर. भूसरेड्डी की अध्यक्षता में हुई “बीज गन्ना एवं गन्ना किस्म स्वीकृत उपसमिति” की बैठक में वैज्ञानिकों के द्वारा प्रस्तावित नवीन किस्मों के आँकड़े प्रस्तुत किए गए। प्रस्तुत आकड़ों की गहनता पूर्वक अवलोकन कर सर्वसम्मति से गन्ना किस्म को.शा. 17231 एवं यू.पी. 14234 को उत्तर प्रदेश में सामान्य खेती हेतु स्वीकृत किया गया है।

ये भी पढ़े MPEB को सिंचाई के लिए 2 घंटे में देने होंगे ट्रांसफार्मर

इन क्षेत्रों के लिए सही है यह क़िस्में

वैज्ञानिकों के द्वारा नई विकसित किस्मों को सामान्य खेती हेतु स्वीकृत होने से गन्ना किसानों के उत्पादन में वृद्धि के साथ-साथ चीनी परतें में भी वृद्धि होगी तथा प्रदेश के गन्ना किसानों हेतु नवीन किस्मों की श्रेणी में विकल्प के तौर पर और क़िस्में उपलब्ध हो सकेंगी।

गन्ना किस्म यू.पी. 14234 उन क्षेत्रों के लिए है, जहां की भूमि ऊसर है तथा उन क्षेत्रों में गन्ने (sugarcane) की खेती नहीं हो रही है अथवा गन्ने की उपज बहुत कम है। ऐसे क्षेत्रों में यू.पी. 14234 गन्ना किसानों हेतु लाभदायक सिद्ध होगी। वहीं को.शा. 17231 गन्ना किस्म के बारे में बताया गया कि इस नई किस्म का जमाव, व्यात एवं मिल योग्य गन्नों की संख्या अच्छी है तथा गन्ना मोटा एवं लम्बा होने के साथ-साथ पेड़ी उत्पादन की क्षमता भी बेहतर है।

ये भी पढ़े पीएम किसान योजना, 5 तारीख को खाते में आएगी 12वीं किस्त

बंद की जाएगी इस किस्म की खेती

वैज्ञानिकों के द्वारा विकसित की गई नई क़िस्में गन्ने (sugarcane) में लगने वाले लाल सड़न रोगरोधी हैं। लाल सड़न के रोग ग्राही हो जाने के कारण गन्ना किस्म को.पी.के. 05191 को फेज आउट करने का भी निर्णय लिया गया है। पेराई सत्र 2022-23 में इस किस्म की पेड़ी एवं पौधा फसल सामान्य किस्म के रूप में क्रय की जाएगी।

पेराई सत्र 2023-24 में केवल पेड़ी फसल को सामान्य किस्म के रूप में लिया जायेगा। बुआई वर्ष 2022-23 से यह किस्म बुआई के लिए प्रतिबंधित होगी तथा बुआई करने की दशा में इसे अस्वीकृत किस्म के रूप में माना जायेगा।

ये भी पढ़े प्राकृतिक कृषि विकास योजना, गाय पालन के लिए मिलेगा 10800 का अनुदान


जुड़िये KrishiBiz से – ऐसे ही कृषि उपयोगी ज्ञानवर्धक, उपयोगी, आधुनिक तकनीक और कृषि योजनाओं आदि कृषि सम्बंधित जानकारियों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp के Group 01Group 2Group 3 को या हमारे Telegram ग्रुप ज्वाइन करें हमारे को Facebook पेज को like करें और अपने साथियो-मित्रों के साथ शेयर जरूर करें।

KrishiBiz Team

KrishiBiz में आपका स्वागत हैं, हमारी टीम में एग्रीकल्चर एक्सपर्ट, तकीनीकी एवं पशुपालन विशेषज्ञ एवं योजनाओ के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। जय हिन्द! जय किसान!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button