खरीफ सीजन के पहले सरकार ने किसानों को खुश करने वाली खबर दी है। दरअसल मध्य प्रदेश में 15 जून से खरीफ फसलों की बोवनी का काम शुरू हो जाएगा।

राज्य सरकार द्वारा 2500000 क्विंटल प्रमाणित बीज का इंतजाम भी कर लिया गया है। वहीं किसानों को राहत देने के लिए सहकारी समिति और बीज संघ के माध्यम से बीजों की दर तय कर दी गई है।

सुगंधित धान के बीज के लिए बीज की दर 3100 रूपए प्रति क्विंटल और अरहर के बीज की दर 4500 रूपए प्रति क्विंटल तय की गई है।

सभी फसलों के लिए बीज दर तय

अधिकारियों का कहना है कि बीज अनुदान की राशि किसानों के खाते में जमा कराई जाएगी। वितरण संस्था को किसानों को भुगतान करने के लिए अनुदान की राशि उपलब्ध नहीं करवाई जाएगी।

जानकारी देते हुए मध्य प्रदेश के कृषि अपर मुख्य सचिव अजीत केसरी ने बताया कि किसानों को जो भी बीज नगद में दिया जाएगा। उसे ऋण पुस्तिका में भी दर्ज करना अनिवार्य होगा।

संस्थाएं अधिकतम 30% बीज किसानों को नगद में भेज सकती है। साथ ही किसानों को बीज वितरण करने पर अनुदान की भी पात्रता उपलब्ध कराई जाएगी अनुदान की पात्रता मध्यप्रदेश के किसानों को ही मिलेगी ।

अधिकारियों के अनुसार अनुदान की राशि किसानों को भुगतान करने के लिए किसी भी बीज वितरण संस्था को नहीं दी जायेगी

बीज वितरण संस्था को नहीं मिलेगी सब्सिडी

सहकारी समितियों एवं बीज संघों के माध्यम से किसानों को दिये गये बीज की दर निर्धारित कर दी गयी है. किसानों को नकद में दिए गए बीज को ऋण पुस्तिका में दर्ज करना होगा।

राज्य शासन द्वारा किसानों को बीज विक्रय करने की दर तय करने के साथ ही रजिस्टर्ड किसानों से प्रमाणित बीज खरीदने की दर भी तय की गई है।

बीज खरीदने की दर भी तय