भारत सरकार और खाद कंपनी ने जारी किये दाम, जानिए क्या है DAP, यूरिया सहित अन्य कंपनियों की खाद का भाव

DAP, यूरिया और खाद के दाम

किसान को फसल के लिए पोषक तत्वों की जरुरत पड़ने लगी है। जिनकी पूर्ति के लिए आवश्यकता के अनुसार DAP , यूरिया एवं अन्य रासायनिक खाद खरीद रहे हैं।

खरीफ फसलों की बुआई हो चुकी है

किसानों को खाद कम दामों पर मिल सके इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा खाद कम्पनियों को सब्सिडी दी जाती है, जिसके बाद यह उर्वरक किसानों को कम दामों पर मिलते हैं।

सरकार देती हैं खाद पर सब्सिडी

कई दुकानदार किसानों को खाद ज्यादा कीमतों पर बेचते हैं। कोई भी दुकानदार खाद के अधिक दाम ना वसूल पाए इसके लिए सरकार एवं कम्पनियों के द्वारा पहले से मूल्य तय कर दिए जाते हैं।

सरकार ने उठाये कड़े कदम

यूरिया (नीम लेपित) (45 KG) Rs.266.50 DAP (50 KG) Rs. 1350 MOP (50 KG) Rs. 1700

DAP, यूरिया एवं MOP खाद/उर्वरक का मूल्य MRP

सरकार ने किसानों के लिए हेल्प लाइन नम्बर भी जारी किया है। यदि कोई विक्रेता किसानों को MRP से अधिक कीमत पर खाद बेचता है तो किसान उस नम्बर पर शिकायत कर सकते हैं।

किसानो के लिए जारी किये helpline नंबर

सभी कंपनियों की खाद (प्रति बोरा 50 KG) की सूची है. सभी उर्वरकों/खाद में GST जुड़ा हुआ है अतः इस पर किसी भी तरह का कोई अतिरिक्त नहीं देना है।

अन्य कम्पनियों के खाद के भाव (MRP )

अगर कोई दुकानदार इन कीमतों के अलाव अधिक मांगता है तो उसकी शिकायत 1800-180-1551 इस नंबर  पर करें।

निचे लिंक पर क्लिक कर जानिए खाद के दाम 

उर्वरक के बोरे पर MRP अंकित होना अनिवार्य है। अधिक मूल्य पर उर्वरकों की बिक्री EC Act के तहत दंडनीय अपराध है।

उर्वरक/खाद ख़रीदते समय इस बात का रखें ध्यान

खाद/उर्वरक अधिकृत विक्रेता से बोरे पर छपे MRP पर पास (PoS) बायो मैट्रिक प्रमाणीकरण से ही ख़रीदें। इसके अलावा ध्यान जरूर रखे की दुकानदार से खाद बिक्री की रसीद अवश्य लें।

उर्वरक/खाद ख़रीदते समय इस बात का रखें ध्यान