मूंगफली की खेती के लिए जानकारी और सावधानिया जैसे बीज का चयन, उपचार, बुवाई, किस्में, खाद और उर्वरक, खरपतवार नियंत्रण, खुदाई, भण्डारण एवं MSP
गर्मियों में उगायें तीसरी फसल मूंगफली की एवं कैसे करें मूंगफली की खेती के लिए खेत का चयन
जानिए कैसे करें आधुनिक तकनीक से मूंगफली की खेती के लिए बीज उपचार और पाए मूंगफली की उन्नत फसल
गर्मी के मौसम में मूंगफली की खेती की जाती है, गर्मी (जैद) की फसल की बुवाई 15 मार्च के भीतर कर लेनी चाहिए।
जायद सीजन के लिए किस्में- जीजी-20, टीजी-37ए, टीपीजी-41, जीजी-6, डीएच-86, जीजेजी-9 आदि।