कम मेहनत और कम पानी वाली खेती ,कोई रोग नहीं, लाखों का मुनाफा।

खेती से मुनाफा कमाना चाहते हैं तो आपको भी ऐसी खेती करनी होगी, जिसमें लागत कम आए, ताकि मुनाफा हो सके।

एक एकड़ खेत में इसकी खेती और सुखाकर बेचने पर 15 क्विंटल उपज से 7.5 लाख रुपए की आमदनी हो जाती है।

हल्दी की खेती

हमारे देश में तिलहन में अलसी एक ऐसी फसल है जिसे किसान कम पानी में ले सकते हैं। इस फसल में न तो कोई कीटनाशक लगता है और न ही प्रतिकूल वातावरण का कोई असर पड़ता है।

अलसी की खेती

आज देश के कई किसान ऐसे है जो इसकी खेती करके लाखों रुपए कमा रहे हैं। जिमीकंद एक सब्जी ही नहीं वरन यह एक बहुमूल्य जड़ीबूटी है जो सभी को स्वस्थ एवं निरोग रखने में मदद करता है।

सूरन की खेती

अगर आप भी एक किसान हैं और खेती से मुनाफा कमाना (Business Idea) चाहते हैं तो आपको भी ऐसी खेती करनी होगी, जिसमें लागत कम आए, ताकि मुनाफा हो सके। ऐसे में आप करे- हल्दी की खेती,अलसी की खेती,जिमीकंद (सूरन) की खेती। 

KrishiBiz के लेख को अपने साथियो-मित्रों के साथ शेयर जरूर करें ताकि भारत का हर हिंदी भाषी किसान भाई अपने कृषि व्यवसाय को मुनाफे का व्यापार बनाये।