प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 12वीं किश्त लेने का आखरी मौका, अभी करें ये काम 

सभी लाभार्थी किसानों के लिए  eKYC की अंतिम Date की घोषणा पहले ही कर गई है। e-KYC करवाने वाले किसानों को ही योजना का लाभ आगे मिलेगा।

 eKYC सत्यापन प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही उनके आधार से जुड़े बैंक खाते में अगली किस्त की राशि का भुगतान किया जाएगा।

योजना के तहत अब तक किसानों को 11 किस्तें दी जा चुकी हैं। अब 12वीं किस्त किसानों को देनी है। अब तक देश के करीब 11 करोड़ किसान परिवारों को इस योजना का लाभ दिया जा रहा है।

जिन किसानों को अब तक सम्मान निधि योजना की किस्त दी जा रही है, वे अपना e-KYC स्वयं कर सकते हैं। इसके लिए किसान को पीएम किसान सम्मान निधि पोर्टल पर जाना होगा।

e-KYC कैसे करें Part - 1

e-KYC  विकल्प का चयन करना होगा और आधार कार्ड नंबर भरना होगा। जिसके बाद मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा, जिससे अपना e-KYC Complete कर सकते हैं।

e-KYC कैसे करें Part - 2

इसके अलावा जिन किसानों का मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक नहीं है, ऐसे में किसानों को अपने नजदीकी CSC सेंटर में जाकर e-KYC करवाना होगा।

e-KYC कैसे करें Part - 3

बायोमेट्रिक पद्धति से ई-केवाईसी करवाने के लिए सीएससी/वसुधा केंद्र को लाभार्थी द्वारा भारत सरकार को 15/- रुपये का निर्धारित शुल्क देना होगा।

e-KYC कैसे करें Part - 3

e-KYC की कॉपी देनी होगी। अधिक जानकारी के लिए किसान पटवारी/लेखपाल/पंचायत सचिव या तहसील से भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

e-KYC कैसे करें Part - 3