Nimbu Ke Bhav 30 गुना अधिक कीमत पर बिक रहा नींबू

गर्मी के मौसम में राहत देने देने वाले नींबू के तेवर बहु बढे हुए है. कीमत आसमान पर पहुंच गई है.

नींबू की कीमत 30 गुना से ज्यादा बढ़ चुकी है इसके पीछे कई अहम कारण हैं।

नींबू की मांग सभी वर्गों से बहुत अधिक आ रही है। इसके बजाय, आपूर्ति सीमित है। माँग और पूर्ति के नियम के अनुसार यदि माँग अधिक बढ़ती है और पूर्ति कम रहती है, तो कीमत भी बढ़ जाती है।

महाराष्ट्र का निम्बू थोक में 200 से 300 रुपये किलो बिक रहा है। वही नींबू 300 रुपये से 400 रुपये किलो बिक रहा है। ऐसे में एक नींबू की कीमत 15 से 20 रुपए है।

इसके अलावा डीजल के दाम बढ़ने से ट्रांसपोर्टेशन भी बढ़ा है। माल भाड़ा बढ़ने से नींबू के दाम में भी इजाफा हुआ है।