विदेशों में गेहूं की जबरदस्त मांग-आने वाले दिनों में बढ़ेंगे भाव

20 लाख मीट्रिक टन गेहूं और करेंगे निर्यात

गेंहू के पिछले सीजन में अब तक 45 लाख टन से भी अधिक की खरीदी हो चुकी थी। इस साल अभी तक 32 लाख टन गेंहू (wheat) की ही खरीदी हो पाई है।

इस सीजन में मंडियों में लक्ष्य से कम गेंहू की आवक 

भारतीय खाद्य निगम द्वारा केन्द्र सरकार से मांग की है कि गेहूं में सिकुड़े और टुकडे की मात्रा 6 प्रतिशत से 20% करने की मांग की गई हैं

क्या है गेहूं की कमी के कारण

बेमौसम बारिश, कम उत्पादन, गेहूं की बोवनी कम, रशिया उक्रेन युद्द आदि कई कारण हैं विस्तार से जानने के लिए निचे बटन पर क्लिक करें  

क्या हैं गेहूं के ताजा भाव

अनाज मंडी में गेहूं की कीमत 2200 रुपये से 2300 रुपये प्रति क्विंटल तक जा पहुंंची। जिसमें अच्छी क्वालिटी के गेहूं तो 3 हजार रुपए प्रति क्विंटल तक भी बिक गए।

20 लाख मीट्रिक टन गेहूं होगा निर्यात

प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद सीएम ने कहा कि इस बार हम 20 लाख मीट्रिक टन गेहूं और निर्यात करेंगे।